Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU New Merit List: स्नातक की पहली संशोधित मेरिट लिस्‍ट जारी, आज से प्रवेश प्रारंभ

    By Prem BhattEdited By:
    Updated: Mon, 12 Oct 2020 07:48 AM (IST)

    Admission in CCSU 12 अक्‍टूबर से चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नई संशोधित मेरिट लिस्‍ट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही जिन छात्र-छात्राओं ने पांच अक्टूबर को जारी मेरिट से प्रवेश करा लिया था। उनकी स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

    Admission open for UG in CCSU from Today

    मेरठ, जेएनएन। Admission in CCSU चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने रविवार शाम को स्नातक प्रथम वर्ष की पहली वरीयता सूची (Merit List) जारी कर दी है। इससे छात्र- छात्राएं 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक अपने कालेजों में प्रवेश करा सकेंगे। इसके साथ ही जिन छात्र-छात्राओं ने पांच अक्टूबर को जारी मेरिट से प्रवेश करा लिया था। उनकी स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। यानी उनके प्रवेश यथावत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संशोधित मेरिट 

    विवि की ओर से पांच अक्टूबर को पहली मेरिट जारी की गई थी। लेकिन मेरिट में गड़बड़ी होने की वजह से उससे प्रवेश रोक दिया गया था। उससे पहले करीब नौ हजार अभ्यर्थियों ने मेरठ और सहारनपुर मंडल में अलग-अलग कालेजों में प्रवेश करा लिया था। जिन कालेजों में जितने प्रवेश हुए थे, कुल सीट में से उतने सीट घटाकर अब संशोधित मेरिट जारी की गई है। जिसमें स्नातक सभी पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के छात्र प्रवेश कर सकते हैं। इसमें बीएससी नर्सिंग, बीपीइएस, बीएससी शारीरिक शिक्षा आदि को छोड़कर स्नातक के शेष सभी कोर्स में प्रवेश होंगे।

    छात्र ऐसे करा सकेंगे प्रवेश

    विश्वविद्यालय और कालेजों में जो छात्र पहली संशोधित मेरिट से प्रवेश लेना चाहते हैं। उन्हें अपनी लॉग इन आइडी से अपना पंजीकरण फार्म और आफर लेटर डाउनलोड करना होगा। इसके साथ अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आरक्षण संबंधित प्रमाणपत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति लेकर कालेज से संपर्क करना होगा।

    प्रवेश से वंचित हुए तो नहीं मिलेगा मौका

    जिन छात्रों की इस मेरिट में नाम आ गया है। अगर वे किसी कारण प्रवेश नहीं ले पाते हैं। तो उन्हें इसका नुकसान हो सकता है। क्योंकि ऐसे छात्रों को विवि की ओर से घोषित किसी भी मेरिट में स्थान नहीं मिल पाएगा। ऐसे छात्र-छात्राओं को आखिरी मौका ओपन मेरिट में मिलेगा। सीट रिक्त रहने पर ही उन्हें प्रवेश मिलेगा।

    कालेजों में होंगे आनलाइन प्रवेश

    कोविड की वजह से डीएन कालेज ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया आनलाइन रहेगी। एनएएस कालेज भी पहली मेरिट से आनलाइन प्रवेश करेगा। मेरठ कालेज भी आनलाइन प्रवेश लेगा। सभी कालेजों ने पांच अक्टूबर को जारी मेरिट के दौरान ही प्रवेश की प्रक्रिया की जानकारी अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है। प्रवेश लेने वाले छात्र- छात्राएं कालेज की वेबसाइट देख सकते हैं।