CCSU में दाखिले के तरीके में बड़ा बदलाव, छात्रों के पास पहुंचेगी OTP; जिस कॉलेज में देंगे वहीं लॉक होगी सीट
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। समर्थ पोर्टल के माध्यम से ओटीपी आधारित प्रणाली लागू की जा रही है जिससे छात्र अपनी पसंदीदा कॉलेज में सीट लॉक कर सकेंगे। विश्वविद्यालय परिसर के विभाग मेरिट जारी करेंगे जबकि कॉलेजों को अपने स्तर पर मेरिट जारी करनी होगी। वहीं छात्रों ने पीएचडी पंजीकरण की तिथि बढ़ाने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस कड़ी में विश्वविद्यालय परिसर के विभागों और कालेजों में मेरिट जारी कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है।
समर्थ टीम की ओर से पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए ओटीपी आधारित प्रवेश प्रक्रिया की व्यवस्था की जा रही है। इसके अंतर्गत सभी पंजीकृत विद्यार्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी पर समर्थ पोर्टल के जरिए ओटीपी भेजी जाएगी।
छात्रों ने तीन कालेजों व तीन पाठ्यक्रमों के नाम पंजीकरण में दिए हैं। इन कालेजों में मेरिट जारी होने के बाद संबंधित छात्र जिस भी कालेज में जाकर अपनी ओटीपी देंगे, उसी कालेज में उनकी सीट लाक हो जाएगी।
छात्रों के लिए यह जरूरी होगा कि वह अपना ओटीपी सुरक्षित रखें और जिस कालेज की मेरिट में उनका नाम हो और वह प्रवेश लेना चाहते हैं, तो उसी कालेज में अपना ओटीपी बताएं।
समर्थ टीम की ओर से ओटीपी सहित मेरिट जारी करने, उसके तहत सभी नियमों का पालन करते हुए प्रवेश लेने आदि की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए सीसीएसयू की टीम संग लगातार बैठकें चल रही हैं।
शुक्रवार को भी सीसीएसयू के प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र राणा अपनी टीम के साथ समर्थ के दिल्ली कार्यालय में जाएंगे। इस वर्ष विश्वविद्यालय की ओर से केवल परिसर के विभागों की मेरिट ही जारी की जाएगी। वहीं कालेजों को अपने स्तर से मेरिट जारी कर प्रवेश लेने होंगे।
विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में अधिकतर एडेड कालेज और कुछ स्ववित्तपोषित कालेजों को मेरिट संबंधी अनुभव व संसाधन हैं। अन्य वित्तविहीन कालेजों में आरक्षण नियमों को ध्यान में रखते हुए मेरिट जारी करने और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने में कुछ दुविधाएं व्याप्त हैं।
प्रवेश प्रक्रिया में एकरूपता बनाए रखने के लिए समर्थ पोर्टल के जरिए ही सटीम मेरिट जारी करने की कोशिश की जा रही है जिससे कालेजों को मेरिट जारी करने की प्रक्रिया में उलझना न पड़े और समय से प्रवेश पूरे हो सकें।
पीएचडी पंजीकरण तिथि बढ़ाने की मांग
सीसीएसयू के प्रति कुलपति से छात्रों ने पीएचडी में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ाने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि 22 जुलाई को नेट का परिणाम जारी हुआ जिसकी समय से सूचना ग्रामीण अंचलों के युवाआें को नहीं मिल सकी। जिससे वह पंजीकरण नहीं करा सके हैं। इसलिए छात्रों ने कम से कम दिन के लिए पीएचडी पंजीकरण तिथि बढ़ाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।