CCSU Meerut: अब स्नातक पाठ्यक्रमों में लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम, मार्कशीट पर नहीं दिखेगी डिवीजन
CCSU News अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने ग्रेडिंग प्वाइंट लागू करने के लिए मेरठ सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति और उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है। इस आदेश के बाद यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के दिशा निर्देश के आधार पर बदलाव होंगे।
मेरठ, विवेक राव। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और कालेजों में अब स्नातक पाठ्यक्रमों में ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। मेरठ सहित प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में बीए, बीएससी, बीकाम के प्रथम तीन वर्ष में यह व्यवस्था रहेगी। इसके बाद छात्र- छात्राओं की मार्कशीट पर अंक और श्रेणी की जगह ग्रेड प्वाइंट दिए जाएंगे।
अपर मुख्य सचिव ने जारी किया पत्र
ग्रेडिंग प्वाइंट लागू करने को लेकर अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने मेरठ सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति और उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी यूजीसी के दिशा निर्देश के आधार पर बदलाव किए जाएंगे।
यह रहेगी व्यवस्था
मार्कशीट पर अंक 10 ग्रेड प्वाइंट में दिखेंगे। 33 प्रतिशत पर उत्तीर्ण होंगे मुख्य और माइनर विषयों का हर कोर्स और पेपर में 33 प्रतिशत अंक पाने पर अभ्यर्थी उत्तीर्ण माने जाएंगे। को करीकुलर कोर्स और तीसरे वर्ष के माइनर प्रोजेक्ट में 40 प्रतिशत अंक पाने पर उत्तीर्ण होंगे। चार कौशल विकास कोर्स में भी 40 प्रतिशत अंक पाने पर उत्तीर्ण माने जाएंगे।
इन्होंने कहा
आंतरिक परीक्षा में बैक पेपर और सुधार के लिए परीक्षा नहीं होगी। केवल सेमेस्टर को बैक पेपर परीक्षा के रूप में देने की सुविधा दी जाएगी। कोई भी छात्र एक साथ दो पूरे सेमेस्टर की परीक्षा नहीं दे सकेगा। इसी सत्र से लागू होगी व्यवस्था यूजीसी के दिशा निर्देश पर आधारित नई शिक्षा नीति में ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कमेटी की बैठक की जाएगी।
-धीरेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार, चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ
वनस्थली में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा
मेरठ, जागरण संवाददाता। परतापुर गंगोल रोड स्थित वनस्थली बाल संस्कारशाला परिसर में मंगलवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ भी हुआ। इससे पहले कलश यात्रा और विशाल दीप यज्ञ का आयोजन किया। शांति कुंज से आई टोली नायक सूरत प्रसाद अकरते से सैकड़ों गायत्री स्वजन ने दीक्षा ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।