Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU Meerut: अब लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बनेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर,नियुक्ति प्रक्रिया में किया जा रहा बदलाव

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Mon, 09 Aug 2021 10:00 PM (IST)

    विवि में शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। इसमें नियुक्तियों को पारदर्शी बनाने के लिए राज्यपाल की ओर से दिशा निर्देश तय किए गए हैं। जिसके अनुसार अब व ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नए नियमों के तहत ही की जाएगी।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है। पहले असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति इंटरव्यू से होती थी। अब लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी। विश्वविद्यालय में नियुक्ति की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए कई तरह के बदलाव भी किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए नियम में यह किया

    विवि में शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है। इसमें नियुक्तियों को पारदर्शी बनाने के लिए राज्यपाल की ओर से दिशा निर्देश तय किए गए हैं। जिसके अनुसार अब विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। नए नियम में इंटरव्यू के अंक कम कर दिए गए हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 70 अंक का लिखित परीक्षा होगी। 10 अंक टीचिंग स्किल का रखा जाएगा। शेष 20 अंक इंटरव्यू का किया जाएगा। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की नियुक्ति एपीआइ और रिसर्च को अधिक महत्व दिया जाएगा। केवल 20 अंक का इंटरव्यू लिया जाएगा।

    वेबसाइट पर भी अपलोड

    रिसर्च और एपीआइ में 80 अंक रखा गया है। इसमें रिसर्च के लिए अधिकतम 32 अंक रखा गया है। आइसीटी टूल का इस्तेमाल करने वाले अभ्यर्थियों को भी अंक निर्धारित है। अभी तक बहुत से अभ्यर्थी सेमिनार, रिसर्च पेपर एकत्रित करके अंक बढ़ाते थे, उस पर सबसे कम अंक रखा गया है। नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए इंटरव्यू से 10 दिन पहले आवेदकों के एकेडमिक रिकार्ड को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। जिसमें सभी शैक्षणिक जानकारी रहेगी। एक पद पर अधिकतम 10 लोगों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सोमवार को विभागाध्यक्षों और आइक्यूएसी की बैठक में यह तय किया गया है। मंगलवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। बुधवार को कार्यपरिषद की सहमति के बाद यह नियमावली सीसीएसयू में पूरी तरह से लागू हो जाएगी।