CCSU Meerut News: बीटेक पास छात्रों को कैंपस ड्राइव में मिला 3.50 लाख रुपये का पैकेज, कई चरणों में हुए साक्षात्कार
CCSU Meerut News मेरठ में गुरुवार को सीसीएसयू में कैंपस ड्राइव किया गया इसके अंतर्गत 19 छात्रों का चयन कंपनियों ने नौकरी के लिए है। कंपनी के एचआर मैनेजर ने बताया की चयनित छात्रों का वेतन 3.50 लाख रूपये प्रतिवर्ष होगा। छात्रों को बधाई भी दी गई।
मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में गुरुवार को कैंपस ड्राइव किया गया। जिसमें कई छात्रों का चयन हुआ। साढ़े तीन लाख वार्षिक पैकेज पर कंपनी ने आफर लेटर दिया है। कैरियर लैब्स टेक्नोलाजी कंपनी की प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक सीएस, आईटी,ईसी, ईआई, व एमसीए के लगभग 60 छात्रों ने इसमें सहभागिता की।
छात्रों को दी गई बधाई
कंपनी के मैनेजर एचआर सतीश आनंद व टेक्निकल अधिकारी उत्कर्ष ने छात्र-छात्राओं का कई चरणों में साक्षात्कार लिया। इसमें कुल 19 छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया गया। कंपनी के एचआर मैनेजर ने बताया की चयनित छात्रों का वेतन 3.50 लाख रूपये प्रतिवर्ष होगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर हरे कृष्णा, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, प्लेसमेंट समन्वयक ई. निधि भाटिया, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अनुज कुमार और पीयूष बत्रा ने चयनित छात्रों को बधाई दी है।
खेलो इंडिया में 14 पदक जीतकर प्रदेश में अव्वल सीसीएसयू
मेरठ : बेंगलूरू में 24 अप्रैल से तीन मई तक खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन किया गया। इसमें चौ. चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में कुल़ 14 पदक जीतकर 142 विश्वविद्यालयों में 15 वां स्थान प्राप्त किया। नार्थ जोन में सातवां और उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पहला स्थान प्राप्त किया है। बुधवार को चौधरी चरण सिंह विवि में पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में युविका तोमर ने शूटिंग में तीन पदक, वरुण तोमर ने तीन पदक जीते। वरुण तोमर का चयन वल् र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी हुआ है।
44 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग
खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के दौरान प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. बीरपाल सिंह, डा. गुलाब सिंह रूहेल अन्य रहे। इन्होंने जीते पदक प्रतियोगिता में कुल 44 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें 400 मीटर की दौड़ में नितिन कुमार ने स्वर्ण पदक, चार गुणा सौ मीटर रिले में नितिन, सचिन कुमार, विनीत यादव, परमजीत सिंह ने कांस्य पदक, आर्चरी में रितिका चहल, संचिता तिवारी ने कांस्य, बाक्सिंग में आस्था ने स्वर्ण राकी ने रजत पदक जीता है। पूजा यादव ने जूडो में कांस्य पदक, शूटिंग में वरुण तोमर ने स्वर्ण पदक जीत है। शूटिंग में विवि की टीम ने कांस्य पदक भी जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल में युविका तोमर ने स्वर्ण पदक जीता, साथ ही टीम ने भी गोल्ड जीता। एयर पिस्टल मिक्स में टीम ने रजत पदक जीता। कुश्ती में अभिषेक ने कांस्य पदक, वेट लिफ्टिंग में कोमल खान और सृष्टि ने स्वर्ण पदक जीता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।