CCSU ने फिर खोला एडमिशन के लिए पोर्टल, जल्दी कीजिए समय बहुत है कम
CCSU Admission Portal सीसीएसयू ने फिर खोला रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल। जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है । वह 14 और 15 जनवरी को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं ।

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय [Chaudhary Charan Singh University Meerut]और संबद्ध महाविद्यालयों में परास्नातक प्रथम वर्ष, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय ने दो दिन के लिए फिर से पोर्टल खोल दिया है। जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है। वह 14 और 15 जनवरी को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं। पूर्व में जिन छात्र-छात्राओं ने पीजी और डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए पंजीयन कराया था। उनकी ओपन मेरिट से बुधवार शाम तक प्रवेश लिए जाएंगे। विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्स में इस बार उन छात्र-छात्राओं को भी प्रवेश की अनुमति दे दी है। जिन छात्रों ने स्नातक दो साल से अधिक समय पहले करके छोड़ दिया था। ऐसे छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के पोर्टल खुलने के बाद पीजी में रेगुलर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रों को प्रवेश के लिए आखिरी मौका दिया जा रहा है। उसके बाद पीजी में भी प्रवेश की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। उधर, स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया बंद की जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।