Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीएसयू में हास्‍टल बुकिंग शुरू: व‍िव‍ि ने इस सत्र में 13 हजार से अधिक बढ़ाई हास्टल फीस

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 08:00 AM (IST)

    सीसीएसयू ने इस सत्र में हास्टल शुल्क में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी एकमुस्त कर दी है। शनिवार को सीसीएसयू ने हास्टल बुकिंग शुरू की। सत्र 2021-22 में कुल 3 ...और पढ़ें

    Hero Image
    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने इस सत्र में हास्टल शुल्क बढ़ाया।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Chaudhary Charan Singh University Meerut चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने इस सत्र में हास्टल शुल्क में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी एकमुस्त कर दी है। शनिवार को सीसीएसयू ने हास्टल बुकिंग शुरू की। हास्टल बुकिंग के लिए पंजीकरण कराते ही छात्रों के होश उड़ने लगे। सत्र 2021-22 में जो हास्टल शुल्क 33,300 रुपये कुल था उसे इस सत्र में बढ़ाकर 47,175 रुपये कर दिया गया है। यह बढ़ोत्तरी एडवांस मेस शुल्क में की गई है। पिछले साल जहां मेस शुल्क 25,500 रुपये था वहीं इस सत्र में मेस शुल्क को 13,875 रुपये बढ़ाकर 47,175 रुपये कर दिया गया है। एक सत्र में ही इतनी बड़ी बढ़ोत्तरी से छात्रों में आक्रोश है और इसे लेकर छात्र अगले सप्ताह कुलपति व रजिस्ट्रार से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    48.25 रुपये बढ़ी डाइट

    विश्वविद्यालय ने इस सत्र में छात्रों की डायट बढ़ाई है। इसीलिए मेस शुल्क में एकमुस्त इतनी बढ़ोत्तरी की गई है। पहले छात्रों को मेस में एक दिन में 83 रुपये का खाना मिलता था। अब इस राशि को 48.25 रुपये बढ़ाकर 131.25 रुपये कर दिया गया है। छात्रों को अब खाने के साथ सुबह के समय फल, दोपहर में दही और शाम को मिठाई मिलेगी। छात्र इस बढ़ोत्तरी को बहुत ज्यादा मान रहे हैं। मेस शुल्क 10 महीने का लिया जाता है। वर्ष में दो महीने गर्मी, सर्दी व अन्य छुट्टियों में कट जाते हैं जब हास्टल या मेस सेवा बंद रहती है।

    आठ हास्टल, 850 कमरे

    सीसीएसयू में आठ छात्रावास हैं। इन छात्रावासों में कुल 850 कमरे हैं। हर कमरे में दो छात्रों के रहने की व्यवस्था है। छात्र अधिक होने से बहुत से कमरों में तीन-तीन छात्र भी रहते हैं। दो छात्र के हिसाब से सीसीएसयू को 1700 छात्रों से शुल्क के तौर पर आठ करोड़ रुपये से अधिक मिलेंगे। प्रति छात्र चार-चार हजार रुपये रिफंडेबल भी हैं।

    यह है इस सत्र का हास्टल शुल्क

    वार्षिक हास्टल किराया : 3,800 रुपये

    एडवांस मेस फीस : 39,375 रुपये

    हास्टल सिक्योरिटी-रिफंडेबल : 2,000 रुपये

    मेस सिक्योरिटी-रिफंडेबल : 2,000 रुपये

    कुल हास्टल फीस : 47,175 रुपये

    इन्‍होंने बताया...

    हास्टल मेस में 83 रुपये का डाइट दर सात साल पुराना है। छात्र गुणवत्ता पूर्ण खाने की मांग करते रहे हैं जबकि ठेकेदार उतने रुपये में गुणवत्ता ठीक करने में असमर्थ रहे हैं। इसीलिए कुछ चीजों को बढ़ाया गया है जिसमें सुबह फल, दोपहर में दही, मट्ठा या खीर और शाम को कोई एक मिठाई रहेगी। खाने की गुणवत्ता पर विशेष जोर रहेगा। -प्रो. रूप नारायण, चीफ वार्डन, सीसीएसयू