Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीएसयू परीक्षा 2022: समय से होगी सीसीएसयू की परीक्षा, कोरोना के कारण हो सकते हैं ये बदलाव

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jan 2022 10:41 PM (IST)

    कोरोना और चुनाव प्रक्रिया को देखते हुए कुछ छात्र विश्वविद्यालय की परीक्षा को लेकर असमंजस में हैं। जबकि चौधरी चरण सिंह विवि ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होंगी। कोविड को देखते हुए पहले की तरह परीक्षा का समय हो सकता है कम।

    Hero Image
    सीसीएसयू परीक्षा 2022: समय से होगी सीसीएसयू की परीक्षा।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण और चुनाव प्रक्रिया को देखते हुए कुछ छात्र विश्वविद्यालय की परीक्षा को लेकर असमंजस में हैं। जबकि चौधरी चरण सिंह विवि ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होंगी। विवि की ओर से जनवरी के आखिरी सप्ताह से परीक्षा की शुरू करने की तैयारी है। हालांकि चुनाव को देखते हुए बीच में छात्रों को लंबा अंतराल दिया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवि और कालेजों में अभी विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 17 जनवरी तय की गई है। विवि की ओर से परीक्षा को लेकर केंद्र और अन्य तैयारियां की जा रहीं हैं। कोविड को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

    साथ ही पिछले साल की तरह से तीन घंटे की जगह डेढ़ घंटे का पेपर भी किया जा सकता है। हालांकि अभी इस पर विश्वविद्यालय की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। शासन से निर्देश आने पर ही ऐसा किया जा सकता है।