Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Admission from sports quota: सीसीएसयू परिसर में तीन दिन होगा शारीरिक दक्षता परीक्षण

    By Prem BhattEdited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2020 07:30 AM (IST)

    सीसीएसयू में खेल कोटे से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी तैयारी कर लें। 17 नवंबर से चौधरी चरण सिंह विवि परिसर में उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा। तीन दिन तक यह परीक्षण चलेगा। इस बार सभी पुराने सर्टिफिकेट अमान्य होंगे।

    चौधरी चरण सिंह विवि परिसर में 17 नवंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा।

    मेरठ, जेएनएन। सीसीएसयू में खेल कोटे से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी तैयारी कर लें। मंगलवार यानी 17 नवंबर से चौधरी चरण सिंह विवि परिसर में उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा। तीन दिन तक यह परीक्षण चलेगा। जिसमें अलग- अलग खेलों के अभ्यर्थी दमखम दिखाएंगे। शतरंज में शारीरिक दक्षता परीक्षण नहीं होगा। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी स्नातक कक्षाओं में सीधे प्रवेश पाएंगे। ऐसे अभ्यर्थियों को किसी भी शारीरिक परीक्षण की जरूरत नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारीरिक परीक्षण 

    खेल कोटे में पहले दिन 17 नवंबर को शारीरिक परीक्षण फुटबाल, हाकी, क्रिकेट, कबड्डी, सर्किल कबड्डी, खो- खो, वालीबाल, टेबल टेनिस, लान टेनिस खेलों का होगा। 18 नवंबर को हैंडबाल, बास्केटबाल, नेटबाल, बैडमिंटन, बेसबाल, साफ्टबाल, तीरंदाजी, एयर राइफल, एयर पिस्टल, तैराकी, रस्साकशी, योग आदि में होगा। 19 नवंबर को एथलेटिक्स, जूडो, बाक्सिंग,भारोत्तोलन, कुश्ती, जिमनास्टिक, क्रास कंट्री आदि खेलों में शारीरिक परीक्षण होगा।

    पुराने सर्टिफिकेट अमान्य

    खेल कोटे के तहत जो भी अभ्यर्थी दक्षता परीक्षण देंगे, उन्होंने अपने खेल से संबंधित जो भी प्रमाणपत्र लगाया है, वह तीन साल से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए। अभ्यर्थियों का प्रवेश उनके खेल प्रमाणपत्र के अलावा शारीरिक दक्षता परीक्षण में किए गए प्रदर्शन के आधार पर होगा।

    कोविड के प्रोटोकाल का करेंगे पालन

    शारीरिक दक्षता परीक्षण केवल क्वालीफाई के लिए है। परीक्षण में आने वाले खिलाडिय़ों को किट, उपकरण लेकर आना होगा। सभी खिलाडिय़ों को डाक्टर से फिटनेस प्रमाणपत्र साथ लेकर आना होगा। साथ में रजिस्ट्रेशन फार्म की प्रति लेकर भी आना होगा। जो भी खेल प्रमाणपत्र हैं उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रति भी दो प्रतियों के साथ लाएंगे। साथ ही कोविड के सभी प्रोटोकाल का भी कड़ाई से पालन करना होगा।