Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU Admission: सीसीएसयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण का आज अंतिम अवसर, बाद में डाउनलोड होंगे ब्लैंक आफर लेटर

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 10:44 AM (IST)

    CCSU Admission चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और इससे जुड़े कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण का पंजीकरण चल रहा है। इसके लिए आज गुरुवार को अंतिम तिथि है। प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है तो उनके पास गुरुवार का दिन है।

    Hero Image
    Meerut News कल के बाद डाउनलोड होंगे ब्लैंक आफर लेटर, अपनी इच्छा से भरेंगे कालेज व पाठ्यक्रम।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। CCSU Admission मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण का पंजीकरण चल रहा है। इसकी अंतिम तिथि गुरुवार 22 सितंबर है। अब तक जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है उनके पास गुरुवार का दिन शेष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाठ्यक्रम का नाम भरकर जमा कराएंगे

    इसके बाद पंजीकरण कराने का अवसर नहीं मिलेगा। आनलाइन पंजीकरण में छात्र-छात्राओं को कालेज व कोर्स का नाम नहीं भरना है। पंजीकरण कराने के बाद विद्यार्थी अपनी लागिन आइडी और पासवर्ड से ब्लैंक आफर लेटर डाउनलोड करेंगे।

    प्रवेश लेने का अवसर

    ब्लैंक आफर लेटर में अपनी इच्छा से कालेज व पाठ्यक्रम का नाम भरकर कालेजों में जमा कराएंगे। छात्र कालेज व कोर्स का नाम रिक्त सीटों का पता करने के बाद ही भरेंगे। पंजीकरण के बाद दूसरी ओपन कटआफ जारी होगी जिसमें छात्रों को किसी भी कालेज व किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने का अवसर मिलेगा।

    बुधवार रात आठ बजे तक के आवेदन

    पाठ्यक्रम छात्र छात्राएं

    बीए 50,600 66,093

    बीकाम 16,977 13,274

    बीएससी 13,922 17,449

    बीएससी-एजी 9,738 374

    एलएलबी-तीन वर्षीय 13,826 5,761

    सीसीएसयू की वेबसाइट पर अपलोड होगी आचार्यों की सूची

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सभी अनुदानित कालेजों में आचार्य पद पर प्रोन्नत शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अपलोड की जाएगी। इस बाबत विश्वविद्यालय ने सभी एडेड कालेजों से तीन दिनों में ईमेल के जरिए वरिष्ठता सूची मांगी है।

    चुनौती मूल्यांकन के परिणाम जारी

    मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बुधवार 21 सितंबर तक मिले चुनौती मूल्यांकन के परिणाम जारी कर दिए हैं। इनमें आवेदन संख्या 4748 से लेकर 4765 तक के परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इनमें सभी बीडीएस के परिणाम हैं।

    कंपार्टमेंट परीक्षा के छात्र एक अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें

    मेरठ : वर्ष 2022 की हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों के कक्षा 11 में प्रवेश की अंतिम तिथि एक अक्टूबर है। हाईस्कूल और इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को वर्ष 2023 की कक्षा 10 और 12 में यथा स्थिति प्रवेश लेने और परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि भी एक अक्टूबर निर्धारित की गई है। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश सिंह ने प्रधानाचार्यों से समस्त औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए हैं।