Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCS University Admission: स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण की आखिरी डेट आउट, करीब 1.22 लाख हुए पंजीकरण

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 04:25 PM (IST)

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर 1.22 लाख पंजीकरण हुए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा तिथि बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। पंजीकरण के बाद परिसर की मेरिट जारी होगी और कॉलेज अपने स्तर पर मेरिट जारी करेंगे। पंजीकरण फार्म में संशोधन 20 जुलाई तक किया जा सकता है।

    Hero Image
    स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण की कल अंतिम तिथि

    जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में सभी स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। शुक्रवार तक विश्वविद्यालय के समर्थ प्रवेश पोर्टल पर करीब 1.22 लाख पंजीकरण हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से यूनीक रजिस्ट्रेशन करीब 97,000 ही हैं। विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक में प्रवेश के लिए चल रहे पंजीकरण की तिथि बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिसर की मेरिट जारी की जाएगी।

    वहीं विश्वविद्यालय से मिले पंजीकरण डाटा के आधार पर कालेज अपने स्तर से मेरिट जारी कर प्रवेश लेंगे। जिन विद्यार्थियों को अपने पंजीकरण फार्म में किसी भी तरह के विवरणों का संशोधन करना है, वह भी 20 जुलाई तक कर सकते हैं। बीए एलएलबी और बीकाम एलएलबी पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए पंजीकरण चल रहे हैं। इनकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

    comedy show banner
    comedy show banner