CCS University Admission 2022 : स्नातक में 20 जून से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन और 24 जुलाई को आएगी कटआफ
ccs university admission 2022 यूजी ट्रेडिशनल व प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए 22 जुलाई तक चलेंगे आनलाइन पंजीकरण। प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 12 अगस्त विषय सेमेस्टर यानी तीन पांच सात नौ की एक अगस्त से होगी। सीसीएसयू ने तैयारियां कर ली हैं।

मेरठ, जागरण संवाददाता। ccs university admission 2022 मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में यूजी यानी स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया 20 जून को शुरू हो रही है। इसमें विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध कालेजों में संचालित बीए, बीएससी, बीकाम, बीएससी-एजी सहित बीबीए, बीसीए आदि प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण होंगे। प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण 20 जून को शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेंगे।
ओपन कटआफ भी संभव
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहली कटआफ 24 जुलाई को और दूसरी कटआफ दो अगस्त को जारी होगी। विश्वविद्यालय की ओर से यह कोशिश होगी कि दो कटआफ में ही दाखिले पूरे हो जाएं। इसके बाद संभवत: ओपन कटआफ जारी की जा सकती है। इस सत्र से विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में मेरठ मंडल के छह जिलों के छात्र-छात्राएं ही पंजीकरण कराएंगे। सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों की प्रवेश प्रक्रिया अब मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर से होगी।
अगस्त में नए सत्र की पढ़ाई होगी शुरू
शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सभी संकाय अध्यक्षों और विभागाध्यक्षों की बैठक प्रति कुलपति प्रो. वाई. विमला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 अगस्त से कक्षाएं शुरू कर होंगी।इससे पहले पिछले सेमेस्टर में पढ़कर अगले सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों के विषम सेमेस्टर की कक्षाएं एक अगस्त को ही शुरू हो जाएगी। इसमें यूजी के तीन, पांच, सात और नौवें सेमेस्टर की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी।
एक अक्टूबर से भरें जाएंगे परीक्षा फार्म
विश्वविद्यालय की ओर से सत्र को नियमित करने के लिए परीक्षा फार्म भी एक अक्टूबर से भरवाए जाएंगे। वहीं इस सत्र की परीक्षाएं एक दिसंबर को शुरू होंगी। इस सत्र में शीतकालीन अवकाश 24 से 31 दिसंबर तक होंगे। सम-सेमेस्टर की कक्षाएं दो जनवरी 2023 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2023 तक चलेंगी। पांच मई से वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होंगी।
छात्रों की सुविधा को बनेगा काल सेंटर
इस सत्र में पंजीकरण से लेकर प्रवेश तक छात्रों की हर समस्या के समाधान के लिए विश्वविद्यालय परिसर में काल सेंटर खोला जाएगा। काल सेंटर के जरिए पंजीकरण संबंधी हर जानकारी छात्रों व कालेजों को फोन पर ही मिल जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया में किसी भी तरह की समस्या के लिए छात्रों को बार-बार विश्वविद्यालय परिसर नहीं आना पड़ेगा।
संस्कृत और योग विभाग होंगे अलग
विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने परिसर में अब तक एक साथ संचालित संस्कृत और योग विभाग को अलग करने का निर्णय लिया है। अब योग विभाग अलग बनेगा। विश्वविद्यालय परिसर में योग के दो डिप्लोमा व एक डिग्री कोर्स कराए जा रहे हैं। इसमें नए कोर्स भी तैयार होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।