सीबीएसई परीक्षा शुरू, आज 10वीं अंग्रेजी का पेपर
सीबीएसई की टर्म-टू परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई। पहले दिन 10वीं में पेंटिग और 12वीं में एंट्रेप्रेन्योर की परीक्षा हुई। दोनों ही पेपर को परीक्षार्थियों ने सिलेबस के अनुरूप और आसान बताया।

मेरठ, जेएनएन। सीबीएसई की टर्म-टू परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई। पहले दिन 10वीं में पेंटिग और 12वीं में एंट्रेप्रेन्योर की परीक्षा हुई। दोनों ही पेपर को परीक्षार्थियों ने सिलेबस के अनुरूप और आसान बताया। पेंटिग की परीक्षा में पंजीकृत 182 परीक्षार्थियों में से आठ अनुपस्थित रहे। कक्षा 12वीं की एंट्रेप्रेन्योर की परीक्षा में पंजीकृत 73 परीक्षार्थियों में से दो अनुपस्थित रहे। बुधवार को कक्षा 10वीं की पहली प्रमुख परीक्षा होगी। बुधवार को 10वीं में पंजीकृत परीक्षार्थी अंग्रेजी की परीक्षा में शामिल होंगे। कक्षा 12वीं के परीक्षार्थियों का केमिस्ट्री का पेपर सात मई को है। सीबीएसई की टर्म-टू परीक्षा में जिले में कक्षा 10वीं में कुल 14,158 परीक्षार्थी और 12वीं में कुल 11,793 परीक्षार्थी हैं। पहले दिन जिले के कुछ ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई इसलिए व्यवस्था भी पूरी तरह से ठीक रही है।
सात बच्चों का स्कूल में कराया दाखिला
मेरठ : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान के तहत सारथी वेलफेयर सोसाइटी ने स्कूल से बाहर रहे बच्चों का प्रवेश विद्यालय में कराया। मलियाना क्षेत्र के सात बच्चों का दाखिला जसवंत शुगर मिल्स इंटर कालेज में विभिन्न कक्षाओं मे करवाया । इनमें अधिकांश बच्चे ऐसे हैं जो जागरूकता के अभाव के कारण कभी स्कूल हीं नहीं जा सके थे या बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके थे। संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडे ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का अधिकार प्राप्त होना चाहिए और इसी लक्ष्य को देखते हुए सारथी संस्था अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है । वि.
- - - - - - - - - - - - - - -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।