Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE News: रिजल्ट में गड़बड़ी पर सुनवाई करेगी सीबीएसई की समिति, आज शाम तक अपलोड होगी पॉलिसी

    By Himanshu DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 06 Aug 2021 03:16 PM (IST)

    जिन भी स्कूलों के रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत सीबीएसई को भेजी जाएगी वह समिति उन शिकायतों का निस्तारण करेगी लेकिन सीबीएसई स्कूलों से महज यह शिकायत नह ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीबीएसई रिजल्‍ट में गड़बड़ी को लेकर जारी करेगी पॉलिसी।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सीबीएसई की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परिणाम जारी होने के बाद एक ओर खुशी तो दूसरी और निराशा भी नजर आ रही है। बहुत से ऐसे स्कूल हैं जो अपने रिजल्ट को अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाकर दुखी हैं और सीबीएससी से बार बार इसकी शिकायत भी कर रहे हैं। शिकायतों का दौर बढ़ता देख सीबीएसई ने रिजल्ट को लेकर शिकायतों की सुनवाई के लिए एक समिति का गठन किया है। जिन भी स्कूलों के रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत सीबीएसई को भेजी जाएगी वह समिति उन शिकायतों का निस्तारण करेगी, लेकिन सीबीएसई स्कूलों से महज यह शिकायत नहीं लेगी कि उनके रिजल्ट उनकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है बल्कि सीबीएसई की ओर से इस बाबत बाकायदा एक पॉलिसी तैयार की जा रही है। यह पॉलिसी आज देर शाम तक सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। उस पॉलिसी के अनुरूप ही स्कूलों को अपनी शिकायत सीबीएसई को भेजनी होगी। जिस स्कूल की शिकायत पॉलिसी के अनुरूप होगी, सुनवाई उन्हीं की होगी। जिनकी शिकायत पॉलिसी के अनुरूप नहीं होगी उनके शिकायत पर सीबीएसई में कोई सुनवाई नहीं की जाएगी और रिजल्ट में भी कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। सीबीएसई के एक्जाम कंट्रोलर की ओर से दी गई जानकारी में यह स्पष्ट किया गया है कि जिन स्कूलों को रिजल्ट को लेकर आपत्ति है वह सीबीएसई की वेबसाइट पर शिकायत की पॉलिसी के अनुरूप निर्धारित फॉर्मेट में अपना रिप्रेजेंटेशन सीबीएसई को भेजेंगे। रिजल्ट तैयार करने में शिक्षकों ने जो भूमिका निभाई है सीबीएसई ने उसकी सराहना की है और रिजल्ट समय से जारी करने का श्रेय भी स्कूलों के शिक्षकों को ही दिया है। यदि कुछ स्कूलों ने अपनी शिकायत किसी अन्य माध्यम से भेजी भी है तो उन्हें पॉलिसी के अनुरूप दोबारा अपनी प्रस्तुति को भेजना होगा। सीबीएसई की ओर से पॉलिसी में शिकायतों का निस्तारण करने का समय भी निर्धारित किया गया है और उसी के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें