Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Paper Tips: हिंदी को पढ़ें, समझें और फिर लिखें; देखें मॉडल पेपर और टिप्स

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 10:17 PM (IST)

    सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं हिंदी का पेपर 28 फरवरी को है। यह पेपर परीक्षार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए उन्हें पूरा फोकस रखना चाहिए। ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल की हिंदी विभागाध्यक्ष अरुणा पराशर के अनुसार हिंदी के पेपर में अच्छे प्रदर्शन के लिए हर पाठ को बार-बार ध्यान से पढ़ना जरूरी है। इसके अलावा पाठ्यक्रम को अच्छी तरह पढ़कर समझना और अभ्यास करना भी महत्वपूर्ण है।

    Hero Image
    CBSE Board Paper Tips: हिंदी को पढ़ें, समझें और फिर लिखें; देखें मॉडल पेपर और टिप्स

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं हिंदी का पेपर 28 फरवरी को है। भाषा का पेपर अनिवार्य होता है और मेरिट को सीधे प्रभावित करता है। ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए यह पेपर भी महत्वपूर्ण है जिसमें उन्हें पूरा फोकस रखना चाहिए। परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल की हिंदी विभागाध्यक्ष अरुणा पराशर जरूरी सुझाव दे रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी के पेपर में अच्छे प्रदर्शन के लिए हर पाठ को बार-बार ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी है। हिंदी हमारी मातृ भाषा है इसलिए समझने में अधिक मुश्किल नहीं होनी चाहिए। बार-बार पढ़ने से पाठों में निहित संदेश जहन में बैठ जाता है। 

    मॉडल पेपर देखने के लिए यहां क्लिक करें।

    पाठ्यक्रम को अच्छी तरह पढ़कर समझें और नोट बनाएं। अध्यायों के मुख्य बिंदुओं को रेखांकित करें। व्याकरण के नियमों को समझकर अभ्यास करें। अनुच्छेद लेखन, पत्र लेखन में नए शब्दों का प्रयोग करें और कुछ शब्दों की पुनरावृत्ति यानी दोबारा इस्तेमाल करें।

    अनावश्यक नहीं, सटीक लिखें

    परीक्षार्थी पत्र लेखन, ई-मेल, विज्ञापन में प्रारूप का ध्यान रखें। अपने उत्तरों को संक्षिप्त व स्पष्ट भाषा में लिखें और अनावयक विस्तार करके समय न गवाएं। माक टेस्ट देते रहें और अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करें। जल्दबाजी न करें। उत्तरों की रूपरेखा बनाने के बाद सटीक उत्तर लिखें। अपठित गद्यांश व काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें व मुख्य बिंदुओं को समझकर ही उत्तर लिखें।

    मॉडल पेपर का हल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

    पेपर हल करते समय यह रखें ध्यान

    बोर्ड परीक्षा में पेपर मिलने के बाद प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर समझने के बाद ही उत्तर लिखें। उत्तर के लिए निर्धारित शब्द सीमा का ध्यान रखें और अनावश्यक बातें लिखने से बचें। 

    प्रश्नपत्र के सभी खंडों के भाग व उपभागों की जांच कर यह निश्चित करें कि आपने सभी प्रश्नों को हल कर लिया है। धैर्य बनाएं रखें और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करें। निर्धारित सीमा से 10 मिनट पूर्व प्रश्नपत्र पूरा कर जांच लें। इससे कुछ छूटा होने या गलती को सुधारने का मौका मिलेगा।