Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam Tips: अंग्रेजी की परीक्षा में अच्छे नंबर्स लाने की स्ट्रेटजी, ये मॉडल पेपर भी आएगा काम

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 07:33 PM (IST)

    सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी जिसमें कक्षा 10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। परीक्षार्थियों की मदद के लिए अंग्रेजी की तैयारी के टिप्स और मॉडल पेपर वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। विशेषज्ञों के अनुसार सिलेबस की किताबों को गहराई से पढ़ना और अभ्यास करना जरूरी है। अंग्रेजी के प्रश्न प्रोज और पोएट्री पाठों से सीधे पूछे जाते हैं इसलिए पाठों को अच्छे से समझें।

    Hero Image
    अंग्रेजी की परीक्षा में अच्छे नंबर्स लाने की स्ट्रेटजी - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू होंगी। कक्षा 10वीं का पहला पेपर ही अंग्रेजी का होगा। परीक्षार्थी इस समय अपनी अंतिम तैयारियों में जुटे हैं। पहली बार बोर्ड परीक्षा देने जा रहे बोर्ड परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए कक्षा 10वीं के विभिन्न विषयों की तैयारी के लिए टिप्स प्रकाशित किए जा रहे हैं। पहले दिन अंग्रेजी का टिप्स प्रकाशित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही परीक्षार्थियों के अभ्यास के लिए अंग्रेजी विषय का माडल पेपर और उसके उत्तर वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल की पीजीटी अंग्रेजी समरीन नाज परीक्षार्थियों को जरूरी सुझाव व मार्गदर्शन दे रही हैं। उनके अनुसार की अच्छी तैयारी के लिए सिलेबस में शामिल किताबों को खूब पढ़ने और खूब लिखना जरूरी है।

    प्रोज व पोएट्री पाठों से ही सीधे प्रश्न 

    अंग्रेजी विषय के पेपर में प्रोज व पोएट्री पाठों से ही सीधे प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि परीक्षार्थी विभिन्न पाठों को ठीक से पढ़ें। प्रश्नों में पाठों के किरदारों के वाक्यों को कोट के रूप में देकर भी प्रश्न पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों के उत्तर परीक्षार्थी तभी दे सकेंगे जब उन्होंने संबंधित पाठ की हर लाइन ठीक से पढ़ी और समझी हो। उत्तर में भी परीक्षार्थियों को महत्वपूर्ण लाइनों को कोट के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए।

    CBSE BOARD ENGLISH SAMPLE PAPER 24-25 देखने के लिए यहां क्लिक करें

    CBSE BOARD ENGLISH SAMPLE PAPER 24-25 का SOLUTION देखने के लिए यहां क्लिक करें

    अंग्रेजी के पेपर के लिए निर्धारित समय का परीक्षार्थी विशेष ध्यान रखें। बिना जरूरत के लंबे उत्तर लिखकर समय खराब न करें। उत्तर को सही फार्मेट में लिखें और साफ-सुथरा लिखें। परीक्षा में खुद को शांत रखते हुए परीक्षार्थी अपने सभी उत्तर निर्धारित समय से 10 मिनट पहले खत्म करने की कोशिश करें। अंतिम समय में उत्तर पुस्तिका को एक बार ठीक से पढ़ें।

    देखें कि कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है। विशेष तौर पर शब्दों की स्पेलिंग लिखने में गलती न करें। गलती हुई हो तो समय रहते उसमें सुधार करें। अब जो भी समय शेष रह गया है उसमें परीक्षार्थी नया कुछ पढ़ने की बजाय पढ़े हुए को ही बार-बार रिवाइज करें। महत्वपूर्ण बिंदुओं, पाठों के लेखकों के नाम आदि को याद रखें। माडल पेपर और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करें और निर्धारित समय में हल करने की कोशिश करें। इससे बोर्ड परीक्षा में समय से पेपर हल करने का अभ्यास होगा।