Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्‍ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ बागपत में मुकदमा दर्ज, फिल्म काली के पोस्‍टर पर हिंदू संगठनों को आपत्‍ति

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 01:22 PM (IST)

    Kali Poster Controversy लीना मणिमेकलाई की डाक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्‍टर को लेकर विवाद जारी है। अब उत्‍तर प्रदेश के बागपत जिले में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    Hero Image
    फिल्‍ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ बागपत में मुकदमा दर्ज

    बागपत, जागरण संवाददाता। फिल्‍ममेकर लीना मणिमेकलाई की डाक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर विवाद बागपत में भी पहुंच गया है। फिल्म के आपत्तिजनक धार्मिक पोस्टर प्रदर्शित करने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। उन्होंने लीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने केस की विवेचना शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ौत कोतवाली पहुंचकर जताया विरोध 

    विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ौत कोतवाली पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि लीना मणिमेकलाई की डाक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्‍टर में एक धार्मिक फोटो आपत्तिजनक तरीके से प्रदर्शित किया गया है। इसका देशभर में विरोध हो रहा हैं। इससे सनातन हिंदू धर्म प्रेमियों की भावना आहत हुई है। उन्होंने फिल्मकार लीना मणिमेकलाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत करने वालों में विहिप के बड़ौत नगर अध्यक्ष अजय निर्वाल आदि रहे। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। 

    धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा 

    बड़ौत कोतवाली प्रभारी देवेश कुमार शर्मा का कहना है कि इस मामले में आरोपित फिल्म निर्देशिक लीना मणिमेकलाई के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में (धारा 295 ए आइपीसी) मुकदमा दर्ज किया है। केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

    हाईवे पर बस में वकील से छेड़छाड़ का आरोपित गिरफ्तार 

    बागपत, जागरण संवाददाता। एक महिला अधिवक्ता न्यायिक कार्य करके बुधवार शाम हाईवे पर बस से घर लौट रही थीं। आरोप है कि ग्राम सरूरपुर के निकट युवक ने अधिवक्ता से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट की थी। इस दौरान उनकी जेब से 1600 रुपये भी निकाल लिए थे। हंगामा होने पर सवारियों ने आरोपित युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित नीरज चौधरी निवासी ग्राम ढोलपुर, थाना शाहपुर (मुजफ्फरनगर) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जेल भेज दिया गया है।