Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में Eastern Peripheral Expressway पर दौड़ती कार बनी आग का गोला

    By Himanshu DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 11:52 AM (IST)

    बरेली से हरियाणा जा रही एंडेवर कार ईपीवे पर रेलवे ओवरब्रिज के पास धूं धूंकर जल उठी। लोगों ने पुलिस और फायब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौक पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक पूरी तरह से कार जल चुकी थी।

    Hero Image
    बागपत में चलती कार बनी आग का गोला।

    बागपत, जेएनएन। बरेली से हरियाणा जा रही एंडेवर कार ईपीवे पर रेलवे ओवरब्रिज के पास धूं धूंकर जल उठी। लोगों ने पुलिस और फायब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौक पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक पूरी तरह से कार जल चुकी थी। ग़नीमत रही कि समय रहते कार में सवार सभी लोग बाहर निकल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे लगी थी आग

    बरेली निवासी कार सवार सफीकूदीन पुत्र लाइकुदीन अपनी एंडेवर कार से परिवार संग हरियाणा जा रहे थे। सुबह करीब चार बजे कार ईस्टर्न पेरीफ़ेरल एक्सप्रेस वे पर खेकड़ा रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंची तो वायरिंग में फाल्ट होने से आग की लपटें उठने लगी। समय रहते सवार चार लोग कार से नीचे उतर गए। राहगीरों से पुलिस को इसकी जानकारी दी।

    कर्मियों ने मशक़्क़त से आग को बुझाया

    सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दमकल गाड़ी को साथ लेकर पहुंची। कर्मियों ने मशक़्क़त से आग को बुझाया। कार में सवार चारों लोग हरियाणा के गुडगांव जा रहे थे। पता लगने पर पहुंचे स्वजन चारों को संग लेकर चले गये। फ़ायरस्टेशन इंचार्ज मदनपाल का कहना है कि आग पर क़ाबू पा लिया गया था। सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।