Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बची लोगों की जान; मची चीख-पुकार

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 08:24 AM (IST)

    मेरठ के लावड़ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर वलीदपुर गांव के पास चलती कार में आग लग गई। हापुड़ के पिलखुवा निवासी दानिश अपनी बहन और दोस्तों के साथ हरिद्वार से लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ। कार सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया पर कार पूरी तरह जल गई।

    Hero Image
    हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला।

    संवाद सूत्र, लावड़। दिल्ली-दून हाईवे पर वलीदपुर गांव के पास गुरुवार देर रात चलती कार में भीषण आग लग गई। बमुश्किल कार चालक बैठे अन्य लोग कार से बाहर निकाला। कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कार को हाईवे से साइड लगाकर पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि हापुड़ के पिलखुवा निवासी चालक दानिश कार से बहन उज्मा, मुस्कान और उसकी सहेली प्रिया, वेशू निवासी चंडी मंदिर के साथ हरिद्वार से पिलखुवा लौट रहा था। वलीदपुर गांव के पास अचानक कार के इंजन से धुआं उठता दिखाई दिया। उसने कार हाईवे पर साइड में रोक दी। इसी दौरान कार से लपटें उठने लगीं। कार सवार युवतियों में चीख-पुकार मच गई।

    दानिश ने सभी को कार से बाहर निकाला। इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ओर कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी विकराल थी कि उसमें रखा सामान भी बाहर नहीं निकाला जा सका। दिल्ली-दून हाईवे पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इससे आवागमन रुक गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू कराया। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने दानिश से घटना की जानकारी ली। कार पूरी तरह खाक हो गई।