Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CA Day: सीए के हस्ताक्षर का महत्व पीएम से भी अधिक, सीए दिवस पर देश सेवा का संकल्प

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jul 2020 08:07 PM (IST)

    CA Day एक सीए के हस्ताक्षर की वैल्यू प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर से भी अधिक होती है। तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जुलाई को सीए दिवस पर य ...और पढ़ें

    Hero Image
    CA Day: सीए के हस्ताक्षर का महत्व पीएम से भी अधिक, सीए दिवस पर देश सेवा का संकल्प

    मेरठ, जेएनएन। एक सीए के हस्ताक्षर की वैल्यू प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर से भी अधिक होती है। तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जुलाई को सीए दिवस पर यह बात कही थी। जो बात आज भी सभी सीए को बेहतर काम के लिए प्रेरित करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को आईसीएआई की मेरठ ब्रांच के पदाधिकारियों इसी जज्बे के साथ सीए दिवस मनाया। अपने स्थापना के 71 वें वर्षगांठ पर ब्रांच कार्यकारिणी के सदस्य ने झंडा फहराया और देश सेवा का संकल्प लिया।

    मंगल पांडे नगर स्थित आईसीएआई भवन पर हर साल सीए दिवस पर एक जुलाई को भव्य कार्यक्रम किया जाता रहा है।लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से ब्रांच के सदस्यों ने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया। केवल ब्रांच पर सीए के फ्लैग को हराया। जिसमें कुछ वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ ब्रांच के प्रमुख लोग शामिल थे। इस अवसर पर सीए प्रोफेशनल ने देश में अपनी सेवाओं से अर्थव्यवस्था में सहयोग करने का संकल्प भी लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री के जुलाई 2017 के संबोधन का भी जिक्र किया। चार्टर्ड अकाउंटेंट ने कहा कि पीएम के वाक्य से हम सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट को गर्व की अनुभूति होती है। इससे हमें हमेशा कार्य को और बेहतर करने की प्रेरणा भी मिलती रहती है। सीए दिवस पर ब्रांच के अध्यक्ष सीए प्रदीप पँवार, सीए सनी अग्रवाल, सीए पुनीत रस्तोगी, गौरव सिंघल, सीए राजीव गुप्ता, सीए आशीष अग्रवाल, केके अग्रवाल, सीए राजीव,अमन आदि उपस्थित रहे।