Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में बिम के नीचे दबकर उद्यमी प्रणव स्वरूप की मौत, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Fri, 31 Dec 2021 08:22 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर के प्रमुख उद्यमी आलोक स्वरूप के युवा उद्यमी पुत्र प्रणव की एक हादसे में मौत हो गई। शहर के गणमान्य लोगों ने परिवार को सांत्वना दी। गमगीन माह ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिम के नीचे दबकर उद्यमी प्रणव स्वरूप की मौत।

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। शहर के प्रमुख उद्यमी आलोक स्वरूप के युवा उद्यमी पुत्र प्रणव की एक हादसे में मौत हो गई। शहर के गणमान्य लोगों ने परिवार को सांत्वना दी। देर शाम गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 साल के प्रणव स्वरूप शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित कमल प्लाजा में चल रहे निर्माण कार्य को देखने गए थे। अचानक एक बड़ा बिम गिर गया और प्रणव उसकी चपेट में आ गए। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रणव के निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम भोपा रोड स्थित श्मशान घाट पर शव को मुखाग्नि पिता आलोक स्वरूप ने दी। इस दौरान राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व सांसद कादिर राणा, सपा नेता गौरव स्वरूप, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, राकेश बिंदल, राजेश जैन, भीमसेन कंसल समेत राजनीतिक दलों, व्यापारी और समाजसेवी समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रणव के निधन से स्वजन में कोहराम मचा है।

    कई बार बेहोश हुए पिता

    युवा उद्यमी प्रणव स्वरूप के निधन से स्वरूप परिवार बुरी तरह आहत है। पिता आलोक स्वरूप कई बार गश खा गए। चाचा अनिल स्वरूप और छोटे भाई प्रधव स्वरूप समेत अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रणव की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी।

    बेटी की भी हादसे में मौत हुई थी

    आलोक स्वरूप की बेटी भावना स्वरूप की भी कई वर्ष पूर्व हादसे में मौत हो गई थी। भावना स्वरूप की याद में आलोक स्वरूप हर वर्ष स्थानीय सर्विस क्लब में इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन कराते हैं। उक्त टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा समेत देश-विदेश के बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते रहे हैं। हालांकि वर्ष 2021 में कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट नहीं हो सका था।

    शहर के प्रमुख उद्यमी हैं आलोक स्वरूप

    स्वरूप परिवार की गिनती जिले के खानदानी रईसों में होती है। इस परिवार की मिलनसारिता का हर कोई कायल रहता है। आलोक स्वरूप के भोपा रोड स्थित एएसजे ग्रांड प्लाजा माल, रेलवे रोड स्थित माल, स्वरूप स्क्वायर, कमल प्लाजा समेत शहर में कई मार्केट हैं।