मवाना से अब आठ बजे तक मिलेगी भैसाली के लिए बस, इलेक्ट्रिक बसों के टाइम टेबल में परिवर्तन
भैसाली से मवाना और जंबू दीप जाने वाली इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। नए टाइम टेबल के अनुसार भैसाली डिपो से सुबह 6.30 बजे पहली बस ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण संवाददाता। भैसाली से मवाना और जंबू दीप जाने वाली इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड एमसीटीएसएल के अधिकारियों के पास निरंतर शिकायतें आ रही थी कि शाम पांच बजे के बाद मवाना से और छह बजे के बाद भैसाली से मवाना के लिए बसें नहीं मिलती हैं। नए टाइम टेबल के अनुसार भैसाली डिपो से सुबह 6.30 बजे पहली बस मवाना के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद हर आधा घंटे में बस है। एक बस मवाना जाएगी तो दूसरी जंबूदीप तक। भैसाली से अंतिम बस मवाना के लिए शाम सात बजे और मवाना से अंतिम बस सेवा रात सवा आठ बजे निर्धारित की गई है। आरएम विपिन सक्सेना ने बताया कि कुल 13 बसे मवाना जंबूदीप रूट पर चलाई जा रही हैं। वहीं कम आय वाले रूट हापुड़ अड्डा से कैली पर बसों की संख्या कम कर दी गई है। पिछले एक सप्ताह से नए टाइमटेबल का ट्रायल चल रहा है जिससे आय में वृद्धि हुई है।
वलसाड़ एक्सप्रेस में जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा आरंभ
जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा जुलाई तक सभी ट्रेनों में आरंभ हो जाएगी। हरिद्वार से चल कर वलसाड जाने वाली ट्रेन संख्या 12912 में आज से जनरल टिकट पर यात्रा आरंभ होगी। अमृतसर से इंदौर जाने वाली ट्रेन संख्या 19326 और देहरादून से चल कर ओखा जाने वाली ट्रेन संख्या 19566 में 12 जून से जनरल टिकट पर यात्रा आरंभ हो चुकी है।
28 जून तक निरस्त रहेगी राज्यरानी एक्सप्रेस
राज्यरानी एक्सप्रेस को निरस्त कर रेलवे यात्रियों को परेशानी में डाल रहा है। डेढ़ माह में छठी बार ट्रेन को निरस्त किया गया है। एक बार जो ट्रेन के निरस्त होने की तिथि निश्चित की जाती है। उस तिथि के एक दो दिन पूर्व ट्रेन को फिर से निरस्त कर दिया जाता है। दिन में लखनऊ जाने के लिए राज्यरानी ही एक विकल्प है। लखनऊ से ट्रेन का संचालन 13 जून से होना था। इसे अब 27 जून तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह मेरठ सिटी स्टेशन से ट्रेन को 14 जून से चलना था। इसे अब 28 जून तक निरस्त कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।