Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News: साथियों के साथ खेल रहा मासूम नाले में गिरा, मौत

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 11:58 AM (IST)

    बुधवार की सुबह करीब आठ बजे गजेंद्र सिंह का दो वर्षीय बेटा भूपेश कुमार घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान भूपेश लड़खड़ाकर नाले में जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाले में गिरकर दो वर्षीय बच्चे की मौत

    बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र की शिकारपुर बाईपास रोड स्थित नाले में दो वर्षीय बच्चा गिर गया। उसके साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो स्वजन बच्चे को खोजने नाले में उतर गए। करीब 40 मिनट बाद स्वजनों को बच्चे का शव नाले में मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान के बराबर में है नाला 

    शहर के राधानगर द्वितीय निवासी गजेंद्र सिंह का नाले के बराबर में मकान है। बुधवार की सुबह गजेंद्र सिंह का दो वर्षीय बेटा भूपेश कुमार घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान भूपेश लड़खड़ाकर नाले में जा गिरा। अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो स्वजन व आसपास के लोग भूपेश को खोजने नाले में उतर गए। काफी मशक्कत पर करीब 40 मिनट बाद लोगों को भूपेश का शव मिला। स्वजन ने पुलिस को सूचना दे दी है। लोगों में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

    माल लदे अनियंत्रित कैंटर ने बिजली के पोल में मारी टक्कर, पोल सामान बेच रहे दुकानदारों पर गिरा 

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। सिकंदराबाद नगर क्षेत्र में जेवर रोड स्थित होशियार सिंह की मार्किट के पास ऊर्जा निगम की टीम मंगलवार को क्षतिग्रस्त बिजली पोल को शिफ्ट करने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान नगर की ओर माल लदे अनियंत्रित कैंटर ने बिजली पोल में जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर लगते ही बिजली पोल सामान बेच रहे निकट स्थित ठेलियों पर जा गिरा। पोल गिरने से जूस विक्रेता सफीक पुत्र रामुद्दीन गांव निपूर्वा जनपद बहराइच व संविदाकर्मी लाइनमैन लीलू पुत्र शेरमोहम्मद निवासी गांव चंद्रावली घायल हो गया, जबकि निकट मौजूद अन्य कई लोग हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपित चालक को लोगों ने दबोच लिया।  मौके पर पहुंच पुलिस ने घायलों को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 

    एलटी लाइन का तार टूटने के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के जमुनाठेर गांव में मंगलवार को एलटी लाइन का तार केबिल टूट कर जमीन पर गिरने के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारी व अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि केबिल व तारों को बदलवाने की शिकायत करने के बाद भी कोई सुध नहीं ली है। बिजलीघर से जमुनाठेर गांव के लिए बिजली आपूर्ति दी जाती है। इसी मामले में बालका बिजलीघर के जेई राहुल प्रकाश से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।