Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार कार्ड बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया से आगे नहीं बढ़ पाया BSNL, यह रही बड़ी वजह Meerut News

    By Prem BhattEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2020 06:22 PM (IST)

    डाकघर व बैंक के बाद सरकार ने बीएसएनएल को आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन प्रशिक्षण को साल भर बीतने के बाद आधार बनाने का कार्य शुरू नहीं हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    आधार कार्ड बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया से आगे नहीं बढ़ पाया BSNL, यह रही बड़ी वजह Meerut News

    मेरठ, जेएनएन। डाकघर व बैंक के बाद सरकार ने भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन प्रशिक्षण को साल भर बीतने के बाद आधार बनाने का कार्य शुरू नहीं हो सका। बीएसएनएल अफसरों का कहना है कि फरवरी में सरकार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प दिया था। जिसके बाद बीएसएनएल में कर्मचारियों की भारी कमी आ गई। इसी कारण आधार कार्ड बनाने का काम अधर में लटक गया। हालांकि, इस सेवा को जल्द शुरू करने का दावा करते हुए बीएसएनएल ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिलाया था। लेकिन यह व्यवस्था टेंडर प्रक्रिया से आगे नहीं बढ़ सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ एसएसए में सीएससी पर बनेंगे आधार कार्ड 

    बीएसएनएल के मेरठ एसएसए में सीएससी (कस्टमर सर्विस सेंटर) पर आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। शहर में बीएसएनएल के तेजगढ़ी स्थित कार्यालय, बाउंड्री रोड एक्सचेंज, ब्रहमपुरी एक्सचेंज, जीपीओ कैंट, श्रृद्धापुरी कंकरखेड़ा के अलावा देहात क्षेत्र में मवाना व सरधना के कार्यालय पर आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा। प्रत्येक सीएससी पर दो मशीनें चालू की जाएंगी।

    बीएसएनएल वेस्ट यूपी सीजीएम एके बाजपेयी का कहना है कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। वीआरएस के कारण कर्मचारियों की कमी आ गई, जिससे आधार कार्ड बनाने में देरी हो रही है।