Freedom Plan: एक रुपये में हर दिन 2GB डेटा, नहीं इस कंपनी ने निकाला धमाकेदार ऑफर
बीएसएनएल ने फ्रीडम प्लान पेश किया है जिसमें ग्राहकों को 1 रुपये में सिम और 4जी डेटा मुफ्त मिलेगा। यह प्लान नए कनेक्शन और पोर्ट कराने पर उपलब्ध है जिसमें प्रतिदिन 2 जीबी डेटा अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस मिलेंगे। यह सेवा आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत विकसित की जा रही है जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2178 साइट्स को जोड़ा गया है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने फ्रीडम प्लान की घोषणा की है। जिसमें उपभोक्ताओं को एक महीने के लिए बीएसएनएल की 4जी सेवा 2 जीबी प्रति दिन के अनुसार मुफ्त मिलेगी। एक रुपये में नया सिम और एक रुपये का रिचार्ज 30 दिन के लिए वैलिड होगा। बीएसएनएल की नये कनेक्शन और अपना सिम किसी और कंपनी से बीएसएनएल में पोर्ट कराने पर यह सेवा दी जाएगी।
मंगलवार को मुख्य महाप्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने तेजगढ़ी स्थित पश्चिमी दूरसंचार कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए फ्रीडम प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्लान एक अगस्त से चालू हो गया है। इसमें सिम एक्टीवेशन से 30 दिन तक प्रतिदिन 2 जीबी प्रति दिन डाटा मुफ्त मिलेगा, वो भी 4जी सेवा के साथ।
इसमें अनलिमिटेड वायस काल्स और 100 एसएमएस प्रतिदिन भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल की 4जी सेवा आत्मनिर्भर भारत मिशन के अंतर्गत डिजाइन, विकसित व प्रयोग में लाई जा रही है। पत्रकार वार्ता में प्रधान महाप्रबंधक (मोबाइल) शालीन अग्रवाल, महाप्रबंधक (वित्त) कमलेश त्रिपाठी, महाप्रबंधक नीति सिंह व महाप्रबंधक (सीएफए) फतेह सिंह भी मौजूद रहे।
पश्चिमी उप्र सर्किल में 2178 साइट्स
सीजीएम अरूण कुमार ने बताया कि देशभर में मेक इन इंडिया तकनीक का उपयोग करते हुए 90 हजार 4जी साइटस की शुरूआत है, इसमें पश्चिमी उप्र सर्किल में 2178 साइटस शामिल हैं। इसमें ऐसे स्थान भी हैं, जहां पर मोबाइल सेवा उपलब्ध नहीं थी जैसे - सहारनपुर में शाकंभरी देवी मंदिर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।