UP News: मेरठ में महिला आत्महत्या मामले में देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कंकरखेड़ा में एक महिला की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के देवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। मृतका के पिता रामशरण ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी नीतू की शादी 2014 में प्रेमकुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही देवर रोहित उसे परेशान करता था जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली।

जागरण संवाददाता, कंकरखेड़ा। रोहटा रोड स्थित फाजलपुर में महिला के खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने साढ़े छह महीने बाद देवर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।
जिला बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी रामशरण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी नीतू का विवाह वर्ष 2014 में फाजलपुर निवासी प्रेमकुमार संग हुआ था। शादी के बाद से ही देवर रोहित उनकी बेटी को परेशान करता था।
लगातार परेशान करने के चलते गत 25 जनवरी को नीतू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मंगलवार को पीड़ित पिता ने रोहित के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी थी। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।