Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Blue Drum Case: ...तो इस वजह से मुस्कान-साहिल ने की सौरभ की हत्या? चार्जशीट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    Updated: Tue, 06 May 2025 05:02 PM (IST)

    मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। जांच में तांत्रिक क्रिया का कोई मामला सामने नहीं आया है। मुस्कान और साहिल ने प्रेम प्रसंग के चलते सौरभ की हत्या की। दोनों ने शव को ड्रम में बंद कर दिया था। पुलिस ने चार्जशीट सीओ ऑफिस भेज दी है।

    Hero Image
    सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट तैयार, आज सीओ आफिस पहुंचेगी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। देश में चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की चार्जशीट थाने में तैयार कर ली। मंगलवार को सीओ आफिस पहुंचा दी जाएगी। सौरभ के मोबाइल की काल डिटेल नहीं आने पर चार्जशीट को अभी रोका गया था।

    एसएसपी ने विवेचक को बुलाकर फटकार लगाई। तब उन्होंने मंगलवार को चार्जशीट सीओ आफिस में पहुंचने का भरोसा दिलाया है। केस डायरी में पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया नहीं है। सिर्फ प्रेम प्रसंग के चलते ही साहिल और मुस्कान ने सौरभ को मौत के घाट उतार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार्जशीट में क्या बताया? 

    चार्जशीट में बताया गया कि ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। इसी वर्ष मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई। मुस्कान और सौरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही बात तलाक तक पहुंची।

    सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए। सौरभ के लंदन से वापस आने के बाद साहिल और मुस्कान ने तीन मार्च की रात को उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शव को ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया। उसके बाद दोनों हिमाचल में घूमने चले गए।

    17 मार्च को लौटने के बाद ही हत्याकांड से पर्दा उठा। तब 18 मार्च को दोनों का कोर्ट से रिमांड बनवाकर जेल भेज दिया। चार्जशीट में दर्शाया गया कि मुस्कान और सौरभ आपस में शादी करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने सौरभ को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया।

    सौरभ के माता-पिता उससे दूर रहते हैं। इसलिए दोनों आरोपितों ने सोचा कि सौरभ की हत्या के बाद कोई भी उनके खिलाफ नहीं जा सकेंगा। शादी करने के बाद दोनों साहिल के घर पर रहेंगे। पुलिस की जांच में सौरभ हत्याकांड में तांत्रिक क्रिया का कोई मामला सामने नहीं आया है। साथ ही पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि इस हत्याकांड में साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी के अलावा कोई तीसरा शामिल नहीं था।

    एसएसपी डा. विपिन ताडा ने लगाई फटकार

    उधर, चार्जशीट तैयार न होने पर एसएसपी डा. विपिन ताडा ने विवेचक इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी को अपने आफिस में बुलाकर डांट लगाई है। इंस्पेक्टर ने तर्क दिया कि सौरभ के मोबाइल की डिटेल नहीं आने की वजह से चार्जशीट रुकी हुई थी।

    मंगलवार को डिटेल मंगाकर चार्जशीट सीओ आफिस भेज दी जाएगी। तक अफसरों की निगरानी में चार्जशीट को पढ़कर ही कोर्ट में दाखिल किया जाएगा। चार्जशीट में पुलिस ने सौरभ की हत्या में मुस्कान और साहिल को बराबर का दोषी बताया है।