Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Black Marketing Of Remadecevir: मेरठ में एक इंजेक्शन के बदले वसूल रहे थे 45 हजार रुपये, दो गिरफ्तार

    मेरठ में सुभारती मेडिकल कालेज में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के बाद शहर में दूसरा मामला सामने आया है। यहां पर लिसाड़ी गेट पुलिस और सर्विलांस टीम ने छापा मारकर हुमायूं नगर से रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एक फरार हो गया।

    By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Tue, 27 Apr 2021 12:38 PM (IST)
    Hero Image
    मेरठ में रेमडेसिविर की कालाबाजारी थमती नजर नहीं आ रही।

    मेरठ, जेएनएन। Black Marketing Of Remadecevir मेरठ में लिसाड़ी गेट पुलिस और सर्विलांस टीम ने छापा मारकर लिसाड़ी गेट के हुमायूं नगर से रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सुभारती मेडिकल कालेज में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के बाद शहर में दूसरा मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लिसाड़ी गेट के हुमायूं नगर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए लिसाड़ी गेट पुलिस और सर्विलांस टीम ने दो युवकों को पकड़ा है, जिनके पास से तीन इंजेक्शन मिले है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज किया जाएगा पर्दाफाश

    मरीजों के स्वजन से एक इंजेक्शन की कीमत 45 हजार रुपये वसूल रहे थे। पकड़े गए आरोपितो में एक निजी अस्पताल का लैब टेक्नीशियन है, जो अस्पताल से ही इंजेक्शन चोरी कर लाता था, जबकि दूसरा नोएडा में काम करता है। इनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो लोगों को पकड़ा है, जिसका मंगलवार को पर्दाफाश किया जाएगा।