Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा कार्यकर्ता व सपाई भिड़े, एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2022 11:11 PM (IST)

    सूबे में भाजपा की सरकार बनने का जश्न दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। कस्बा फलावदा के मोहल्ला सैनियान में अपराह्न डीजे की धुन पर विजय जुलूस निकाल रहे भाजपाइयों का सपा नेता के बीच विवाद व मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    भाजपा कार्यकर्ता व सपाई भिड़े, एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर

    मेरठ, जेएनएन। सूबे में भाजपा की सरकार बनने का जश्न दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। कस्बा फलावदा के मोहल्ला सैनियान में अपराह्न डीजे की धुन पर विजय जुलूस निकाल रहे भाजपाइयों का सपा नेता के बीच विवाद व मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरधना से भाजपा प्रत्याशी भले ही हार गए, लेकिन सूबे में सरकार बनने पर जश्न खूब मनाया जा रहा है। शुक्रवार अपराह्न भाजपा नेता अनुज सैनी साथी प्रिस समेत आदि के साथ डीजे की धुन पर नाचते हुए जुलूस निकाल रहे थे। जैसे ही जुलूस नेडू रोड पर स्थित सपा नेता विनोद सैनी के घर के सामने पहुंचा तो युवा डांस करने लगे। जहां विनोद की पत्नी सतबीरी ने आगे जाकर नाचने को कहा। जिस पर भाजपाई वहां ही नाचने लगे। आरोप दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और हंगामा खड़ा हो गया। सपा नेता की पत्नी एकत्र लोगों के साथ थाने पहुंची और अनुज सैनी समेत कई के खिलाफ मारपीट व अभद्रता की तहरीर दी। वहीं, अनुज पक्ष की ओर से आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है। एसओ वरुण शर्मा ने बताया कि पुलिस उक्त मामले की जांच की जा रही है। जो दोषी होगा रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

    युवकों के मोबाइल लेकर आरोपित फरार

    सरधना : थाना क्षेत्र के कपसाड़ निवासी अंकित शर्मा पुत्र ब्रह्मापाल शर्मा व रोहटा थाने के किनौनी निवासी राजू पुत्र ज्ञानचंद शर्मा ने पुलिस को तहरीर में बताया कि वह कस्बे में एक पेपर मिल में काम करते हैं। उनके साथ इंचौली निवासी युवक भी काम करता है। आरोप है कि गुरुवार देर रात आरोपित आया और घर पर बात करने के बहाना लेकर दोनों के मोबाइल लेकर फरार हो गया। पीड़ितों ने बताया कि उसे संभावित स्थानों पर भी तलाश करने की कोशिश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। पीड़तिों ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर मोबाइल की बरामदगी की मांग की है। वहीं, पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।