भाजपा कार्यकर्ता व सपाई भिड़े, एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर
सूबे में भाजपा की सरकार बनने का जश्न दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। कस्बा फलावदा के मोहल्ला सैनियान में अपराह्न डीजे की धुन पर विजय जुलूस निकाल रहे भाजपाइयों का सपा नेता के बीच विवाद व मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।

मेरठ, जेएनएन। सूबे में भाजपा की सरकार बनने का जश्न दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। कस्बा फलावदा के मोहल्ला सैनियान में अपराह्न डीजे की धुन पर विजय जुलूस निकाल रहे भाजपाइयों का सपा नेता के बीच विवाद व मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।
सरधना से भाजपा प्रत्याशी भले ही हार गए, लेकिन सूबे में सरकार बनने पर जश्न खूब मनाया जा रहा है। शुक्रवार अपराह्न भाजपा नेता अनुज सैनी साथी प्रिस समेत आदि के साथ डीजे की धुन पर नाचते हुए जुलूस निकाल रहे थे। जैसे ही जुलूस नेडू रोड पर स्थित सपा नेता विनोद सैनी के घर के सामने पहुंचा तो युवा डांस करने लगे। जहां विनोद की पत्नी सतबीरी ने आगे जाकर नाचने को कहा। लेकिन भाजपाईयों ने उनकी नहीं सुनी। जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और हंगामा खड़ा हो गया। सपा नेता की पत्नी एकत्र लोगों के साथ थाने पहुंची और अनुज सैनी समेत कई के खिलाफ मारपीट व अभद्रता की तहरीर दी। वहीं, अनुज पक्ष की ओर से आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है। एसओ वरुण शर्मा ने बताया कि पुलिस उक्त मामले की जांच की जा रही है। जो दोषी होगा रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
बाइक चोरी, तहरीर दी
दबथुवा : बुबुकपुर निवासी मूलचंद पुत्र रामनिवास बाइक मैकेनिक है। गुरुवार सुबह उसके घर के आगे बाइक खड़ी थी। तभी चोर उसकी बाइक ले गए। पीड़ित ने संभावित स्थानों पर तलाश भी की, लेकिन कोइ्र सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पीड़ित को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।