Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP का स्टीकर लगी गाड़ी ने कई लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने भी इस तरह निकाल लिया अपना गुस्सा

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 12:55 PM (IST)

    मेरठ के हापुड़ रोड पर भाजपा के स्टीकर लगी गाड़ी ने राहगीरों को टक्कर मारी। लोगों ने पीछा कर इंदिरा चौक पर गाड़ी को पकड़ा और चालक की पिटाई कर दी। गाड़ी में बैठी महिला ने बीच बचाव किया। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से हापुड़ रोड पर जाम लग गया था।

    Hero Image
    भाजपा का स्टीकर लगी गाड़ी ने कई लोगों को मारी टक्कर, हंगामाअ

    जागरण संवाददाता, मेरठ। हापुड़ रोड पर भाजपा का स्टीकर लगी गाड़ी ने कई राहगीरों को टक्कर मार दी। राहगीरों ने पीछा गाड़ी को इंदिरा चौक पर पकड़ लिया। इसके बाद गाड़ी चालक की जमकर धुनाई की। गाड़ी में बैठी महिला ने किसी तरह बीच-बचाव कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद दोनों पक्ष थाने में तहरीर दिए चले गए। गुरुवार शाम को बेगमपुल से हापुड़ अड्डे की तरफ एक तेज रफ्तार गाड़ी जा रही थी। गाड़ी में एक युवक और महिला बैठी हुई थी। गाड़ी पर आगे और पीछे की तरफ भाजपा का स्टीकर लगा हुआ था।

    बताया गया है कि ईव्ज चौराहे से आगे जाने पर गाड़ी ने कई राहगीरों को टक्कर मार दी। कुछ राहगीरों ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया और चालक से मारपीट कर दी। इस दौरान हापुड़ रोड पर जाम के हालात बन गए। सिविल लाइंस और कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी थाने में नहीं आई है। तहरीर आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।