Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: जेल में बंद भाजपा नेता ने सेवानिवृत इंजीनियर से मांगी 50 लाख की रंगदारी; पहले डाक्टर से मांगी थी चौथ

    By Lokesh SharmaEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 08:10 AM (IST)

    भाजपा नेता ने सेवानिवृत इंजीनियर से मांगी 50 लाख की रंगदारी का मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। डाक्टर से रंगदारी मांगने के आरोप में फिलहाल जेल में बंद हैं भाजपा जिला उपाध्यक्ष। पुलिस ने एक और रिपोर्ट उसके खिलाफ दर्ज की है। मकान पर कब्जे व जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप।

    Hero Image
    Moradabad News: जेल में बंद भाजपा नेता ने मांगी रंगदारी।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डा.बीपीएस लोचब से रंगदारी लेने के आरोप में जेल में बंद भाजपा जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी एक और मामले में फंस गया है। मेडा के सेवानिवृत्त इंजीनियर वेदप्रकाश वर्मा ने उन समेत छह लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने और मकान पर कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ के पल्लवपुरम निवासी वेदप्रकाश वर्मा ने रिपोर्ट में कहा है कि वह मेडा से अवर अभियंता पद से सेवानिवृत्त हैं। वह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में भी तैनाती रहे है। इसी दौरान मुरादाबाद में एक मकान बनाया था। वर्ष-2012 में मकान का एक कमरा छात्र अनूप सिंह ने दो माह को किराये पर लिया था।

    2013 में उनका मेरठ स्थानांतरण हो गया। अनूप सिंह व अन्य आरोपितों ने ताला तोड़कर मकान पर कब्जा कर लिया। 22 सितंबर, 2017 को कोर्ट ने उनके (वेदप्रकाश वर्मा) पक्ष में निर्णय सुनाया।

    Read Also: UP में एक रेस्क्यू ऐसा भी; 11 दिन से 35 फीट बोरवेल के अंदर फंसी जिंदगी बचाने की जंग, रस्सी से पहुंचाया जा रहा पानी और चारा

    भाजपा नेता गजेंद्र चौधरी ने मकान में अपने नाम से टोरंट गैस का कनेक्शन ले लिया। उन्होंने विरोध किया तो गजेंद्र ने साथियों संग मिलकर मारपीट कर कनपटी पर तमंचा लगाकर 50 लाख रुपये रंगदारी मकान खाली करने की मांगी। डर की वजह से उन्होंने शिकायत नहीं की।

    Read Also: Agra News: कराने आए थे जमानत, खुद ही पहुंच गए सलाखों के पीछे; एसीपी मयंक तिवारी ने पूछा तो हक्के बक्के रह गए 'पांच सौ रुपये के जमानती'

    सेवानिवृत्त अवर अभियंता एसएसपी एसएसपी हेमराज मीना से मिले। उन्होंने रिपोर्ट कराई। एसओ सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि गजेंद्र चौधरी व उसके साथियों के खिलाफ कब्जा और रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner