Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्ड वाचिग से देश के बर्डमैन को दें श्रद्धांजलि

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 06:26 AM (IST)

    भारत के बर्डमैन कहे जाने वाले डा. सलीम अली के पक्षी अध्ययन में योगदान को देशभर में पहुंचाने और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अíपत करने के लिए देशव्यापी बर्ड वाचिग अभियान की शुरुआत की गई है।

    बर्ड वाचिग से देश के बर्डमैन को दें श्रद्धांजलि

    मेरठ, जेएनएन। भारत के बर्डमैन कहे जाने वाले डा. सलीम अली के पक्षी अध्ययन में योगदान को देशभर में पहुंचाने और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अíपत करने के लिए देशव्यापी बर्ड वाचिग अभियान की शुरुआत की गई है। बीएनएचएस यानी बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी, बर्डकाउंट, महाराष्ट्र पक्षीमित्र संगठन और इंडियन बर्ड कंजर्वेशन नेटवर्क की ओर से यह संयुक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह अभियान पांच नवंबर को शुरू हुआ और 12 नवंबर को डा. सलीम अली के जन्मदिन तक चलेगा। इसमें हर आयु वर्ग के पक्षी प्रेमी हिस्सा ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएनएचएस के वरिष्ठ पक्षी विज्ञानी डा. रजत भार्गव के अनुसार सलीम अली बर्ड काउंट एक सिटिजन साइंस उपक्रम है जिसमें कम से कम एक घंटे किसी स्थान पर बर्ड वाचिग करनी है। इसकी वीडियो भी बनानी है। वीडियो 15 मिनट से कम की नहीं होना चाहिए। इस बाबत दो मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किए गए हैं। पक्षी प्रेमी आइओबी यानी इंटरनेट आफ ब‌र्ड्स या ई-बर्ड मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। बर्ड वाचिग के लिए बीएनएचएस की वेबसाइट पर बर्ड एंड बायोडायवर्सिटी क्षेत्रों का भ्रमण कर सकते हैं अथवा किसी नजदीकी स्थान जहां पक्षियों का झुंड आता है, वहां भी बर्ड वाचिग कर वीडियो एप्लीकेशन के जरिए साझा कर सकते हैं। बर्ड वाचिग का सबसे अच्छा समय सुबह का ही होता है। दिन के समय पक्षी बहुत कम दिखते हैं। आइओबी मोबाइल एप्लीकेशन एंड्रायड यूजर द्धह्लह्लश्चह्य//ह्लद्बठ्ठ4ह्वह्मद्य.ष्श्रद्व/ष्ठश्र2ठ्ठद्यश्रड्डस्त्रढ्ढह्रक्च और आइफोन यूजर द्धह्लह्लश्चह्य//ह्लद्बठ्ठ4ह्वह्मद्य.ष्श्रद्व/ढ्ढश्रक्च लिक से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, ई-बर्ड एप को गूगल प्लेस्टोर या द्गढ्डद्बह्मस्त्र.श्रह्मद्द/द्बठ्ठस्त्रद्बड्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।