चाइनीज मांझे से गला कटने से बाइक सवार की मौत, साथी घायल; बाइक की डिग्गी से मिली ‘जानलेवा डोर’
मेरठ में चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने में पुलिस की विफलता के कारण एक और जान चली गई। सोमवार को पीवीएस रोड पर बाइक सवार साहिल की गर्दन चाइनीज मांझे में फंसने से कट गई जिससे उसकी मौत हो गई। साहिल के साथी नवाजिश की नाक भी मांझे से कट गई। दोनों गोला कुआं से चाइनीज मांझा खरीदकर घर लौट रहे थे।

जागरण संवाददाता, मेरठ। चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही हैं। सोमवार को चाइनीज मांझा खरीद कर ले जा रहे बाइक सवार की पीवीएस रोड पर मांझे से गर्दन कटने पर मौत हो गई।
पीछे बैठा साथी भी घायल हो गया। दोनों को तत्काल ही उठाकर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां पर बाइक चला रहे युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि पीछे बैठे युवक का नाक कटने पर उपचार कराया गया।
यह है पूरा मामला
मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी 21 वर्षीय साहिल पुत्र जान मोहम्मद अपने साथी नवाजिश पुत्र क्य्यूम के साथ मिलकर पीवीएस मार्ग से जा रहे थे। सोमवार की शाम साढ़े तीन बजे तेजगढ़ी से कुछ पहले एबी कट पर नीम और आम के पेड़ पर अचानक की पतंग कट कर गिर गई।
एक तरफ से नीम और दूसरी तरफ से आम के पेड़ पर पतंग का मांझा उलझ गया। इसी बीच एल ब्लाक चौकी की तरफ से बाइक पर आ रहे साहिल की गर्दन मांझे में फंस गई। गर्दन फंसने से बाइक नीचे गिरकर घिसट गई।
साहिल का आधे से अधिक गला कटने के बाद नीचे गिर गया था। बाइक पर पीछे बैठे नवाजिश की नाक भी मांझे से कट गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ दौड़ी। तत्काल ही एंबुलेंस बुलाकर दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। उपचार के दौरान साहिल की मौत हो गई, जबकि नवाजिश के नाक का उपचार कराया गया है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर शीलेश यादव ने मामले की जानकारी साहिल के परिजनों को दी। कमालपुर से काफी लोग मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। परिवार में कोहराम मच गया।
चाइनीज मांझा से पीवीएस रोड पर बाइक सवार की गला कटने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। चाइनीज मांझा की बिक्री करने वालों को आरोपी बनाया जाएगा।
-डाॅ. विपिन ताडा, एसएसपी
गोला कुआं से चाइनीज मांझा खरीदकर ले जा रहे थे
साहिल और नवाजिश गोला कुआं से चाइनीज मांझा खरीदने के बाद घर लौट रहे थे। उनकी बाइक की डिग्गी से मांझा भी बरामद किया है। बताया जाता है कि साहिल ने बाइक पर हेलमेट भी नहीं लगा रखा था। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझा खरीदकर जा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।