Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Toll Tax: यूपी का ये टोल प्लाजा फिर से हो गया शुरू, अब हाईवे से जाने वालों को देना होगा टैक्स

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:10 PM (IST)

    मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी टोल प्लाजा जहाँ फौजी से मारपीट के बाद तोड़फोड़ हुई थी वहाँ एनएचएआई ने बागपत से सुरक्षाकर्मी भेजकर टोल फिर से शुरू करा दिया है। अभी नकद वसूली शुरू नहीं हुई है और इसमें समय लगेगा। फौजी से मारपीट के मामले में टोल कंपनी पर कार्रवाई हुई है और उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

    Hero Image
    अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुआ भूनी टोल, शुरू नहीं हुई नकदी वसूली

    जागरण संवाददाता, सरधना। सरूरपुर थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे स्थित भूनी टोल पर बीते सोमवार को फौजी से मारपीट व विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद व्यवस्था बिगड़ गई थी और सेंसर चालू होने के चलते केवल फास्टैग से वसूली हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को एनएचआइ के निर्देश पर बागपत के बालैनी टोल पर लगी सिक्योरिटी पहुंची और आधी-अधूरी व्यवस्थाओं के बीच टोल शुरू करा दिया गया। शुक्रवार को भी वाहन चालकों से टोल की नकद वसूली नहीं हो सकी। बताया गया कि अभी टोल शुरू होने में दो से तीन दिन का समय लगेगा।

    बता दें कि सरूरपुर क्षेत्र के गोटका निवासी कपिल पुत्र कृष्णपाल श्रीनगर में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) में सिपाही हैं। बीते रविवार रात को एयरपोर्ट जाते समय मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित भूनी टोल पर कर्मचारियों ने उनसे मारपीट कर दी थी।

    घटना के अगले दिन सोमवार को फौजी से मारपीट के विरोध में भूनी टोल पर तोड़फोड़ कर दी थी, तब से टोल पर कामकाज ठप था। गुरुवार को दोपहर को एनएचआइ के निर्देश पर जिला बागपत के बालैनी टोल पर लगी सिक्योरिटी कंपनी विमल राज आऊट सोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी पहुंचे थे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को संभाला।

    शुक्रवार को भी नकदी टोल की वसूली शुरू नहीं हो सकी। एनएचआइ कर्मी निरंजन सिंह ने बताया कि आठ में से चार लाइनें खराब हैं। दो लाइन में लगे बूथ पर नए सिरे से उपकरण लगाए जाएंगें। दो लाइनों में सेंसर भी सही करवाए जाएंगे। जिसमें अभी दो से तीन दिन का समय लगेगा।

    कंट्रोल रूम की हालत सुधारने में भी लगेगा समय

    निरंजन सिंह ने बताया कि टोल के कंट्रोल रूम में तोड़फोड़ के दौरान एलइडी सहित अन्य सामान टूट गया था। जिसके चलते अभी तक वहां पर भी कार्य शुरू नहीं हुआ है। केवल एक लाइन में बूम लगा है, लेकिन वाहनों के आने पर सही से काम नहीं कर रहा था। जिसके चलते कर्मचारी ही आनलाइन टोल कटते ही बूम खोल रहे है।

    विनम्रता से बोलें, पहले सुनें... फिर जवाब दें

    निरंजन सिंह ने बताया कि उन्हें और अन्य लोगों को एनएचआइ के अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि टोल पर ड्यूटी के दौरान सबके साथ विनम्रता से बात करनी है। पहले सामने वाले की बात को सुनना है। इसके बाद ही मुस्कराते हुए जवाब देना। उन्होंने बताया कि जब तक किसी दूसरी कंपनी को ठेका नहीं दिया जाता, तब तक यहां की व्यवस्थाओं को उन्हें ही देखना है।

    टोल कंपनी के सिक्योरिटी जब्त, बोलियों में भाग लेने के लिए प्रतिबंधित

    फौजी से मारपीट मामले में कार्यवाही करते हुए एनएचआइ ने फरीदाबाद की टोल कंपनी मैसर्स धर्मसिंह की सिक्योरिटी के 3.70 करोड़ रुपये जब्त करने के साथ-साथ एक वर्ष के लिए बोलियों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। इससे पूर्व बीस लाख का भी जुर्माना लगाया गया था। हालांकि, ग्रामीणों की यह भी मांग है कि टोल पर तैनात सुरक्षा कंपनी का भी लाइसेंस निरस्त होना चाहिए।

    आते-जाते जवानों का किया अभिवादन

    टोल कर्मचारियों ने बताया कि दिनभर में दस से 15 जवान टोल से होकर गुजरे, जिनका उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। साथ ही बातचीत करते हुए उन्हे भी बताया कि जो बीते दिनों हुआ है। वह गलत है। भविष्य में ऐसा अब नहीं होगा।

    कपिल का अस्पताल में जाकर जाना हाल

    भाजपा नेता संजय चौधरी व अनिल चौधरी दबथुवा शुक्रवार को अस्पताल में फौजी कपिल से मिले। जहां उन्होंने उनका हालचाल जाना। संजय चौधरी ने बताया कि कपिल परिवार के प्रति चिंतित दिखे। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि आप बार्डर देखिए। हम आपके परिवार की देखरेख करेंगें।

    भूनी टोल पर जल्द ही व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा। शाम को टीम ने पहुंचते ही नकद टोल की वसूली भी शुरू कर दी है। फौजी से हुई मारपीट के मामले में फरीदाबाद की टोल कंपनी मैसर्स धर्मसिंह की सिक्योरिटी जब्त कर ली है। साथ ही एक वर्ष के लिए कंपनी को बोलियों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। -नरेंद्र कुमार, पीडी, एनएचआइ, जिला बागपत।