Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय में सचिव और बाबू के बीच कहासुनी, मारपीट का आरोप Meerut News

    By Prem BhattEdited By:
    Updated: Wed, 12 Feb 2020 03:00 PM (IST)

    बुधवार को एक छात्रा के अंक को ऑनलाइन अपडेट किए जाने के मामले में यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय में सचिव और बाबू में जमकर कहासुनी हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय में सचिव और बाबू के बीच कहासुनी, मारपीट का आरोप Meerut News

    मेरठ, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्रआंशु कुमार, सुमन और अभिलेख अनुभाग के प्रधान सहायक राममिलन भारती में झगड़ा हो गया। दोनों के बीच एक छात्रा के अंक को ऑनलाइन अपडेट किए जाने के मामले में बातचीत कहासुनी में तब्दील हो गई। प्रधान सहायक का आरोप है कि क्षेत्रीय सचिव ने उन्हें थप्पड़ मारा और जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया है। इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं सचिव का कहना है कि जवाब मांगने पर ठीक से जवाब नहीं दिया और सीनियर अधिकारी के साथ अभद्रता से बात की, इसको लेकर कहासुनी जरूर हुई लेकिन मारपीट का आरोप गलत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    श्री गांधी इंटर कॉलेज छुर की छात्रा रूबी पुत्री कर्मवीर से जुड़ा है। रूबी ने वर्ष 2012 में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। स्कूटनी के बाद उनके अंकों में बदलाव हुआ था जिसका संशोधन उन्होंने 2014 में ही क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय से करा लिया था। 26 सितंबर 2019 को उन्होंने क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय में अंक को ऑनलाइन भी अपडेट किए जाने का आवेदन दिया था। बार बार आने के बाद भी ऑनलाइन अंक अपलोड नहीं होने पर आज सुबह करीब 11:00 बजे रूबी क्षेत्रीय सचिव से मिली। सचिव ने मामले की जानकारी के लिए संबंधित प्रधान सहायक राममिलन को बुलाकर जानना चाहा। राममिलन इस पटल पर दिसंबर से ही कार्यरत हैं। जबकि मामला सितंबर का होने के कारण उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की।

    इस तरह हुई दोनों में कहासुनी

    सचिव का कहना है कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि छात्रा को जवाब दिया जाए और अभी तक ऑनलाइन अपडेट क्यों नहीं हुए? इसका कारण भी बताया जाए। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई तब राममिलन यह कह दिया कि 8 घंटे को 18 घंटे नहीं कर सकते। इसी बात पर सचिव भी नाराज हो गए। दोनों में कहासुनी बढ़ गई। राममिलन का कहना है कि अतिरिक्त काम कराने के बाद भी गलत व्यवहार करने पर उन्होंने विरोध जताया। इसके लिए उन्हें मारा गया और जातिसूचक शब्द से संबोधित किया गया।

    घटना का किया विरोध

    उन्होंने कहा कि मुझे सीट की कोई लालच नहीं है। इसलिए मैं इसकी शिकायत पुलिस में जरूर करूंगा, भले ही मुझे यहां से दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाए। इस घटना के बाद कर्णिक संघ माध्यमिक शिक्षा परिषद मेरठ ने भी इसका विरोध किया है और अधिकारी द्वारा कर्मचारी को मारने की निंदा की है। संघ की ओर से भी पुलिस में इसकी शिकायत की जाएगी और कार्यालय का काम बंद कर दिया गया है।