Vishwakarma Shram Samman Yojana 2022: क्या है यूपी सरकार की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, इच्छुक लाभार्थी कैसे करें आवेदन, क्या-क्या फायदे
UP Vishwakarma Shram Samman Yojana 2022 Apply Online उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का हलवाइयों बढ़ई दर्जी टोकरी बुनने वाले नाई सुनार लुहार कुम्हार मोची के साथ-साथ पारंपरिक कारीगर लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत प्रदेश सरकार छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

बागपत, जागरण संवाददाता। ठंडी-ठंडी रसमलाई और गर्म-गर्म पकौड़े खाने का मजा ही कुछ और है, लेकिन हर हलवाई के हाथ में इन्हें स्वादिष्ट बनाने का हुनर नहीं होता। ऐसे हलवाइयों को अब लजीज व्यंजन और मुंह में पानी लाने वाली मिठाईयां बनाने को उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से मुफ्त प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण के इच्छुक लाभार्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का हलवाइयों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के निवासी बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लुहार, कुम्हार, मोची सहित पारंपरिक कारीगर लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत उन्हें छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
छह दिवसीय प्रशिक्षण में दी जाती है टूल किट
शासन से हलवाइयों, नाइयों, दर्जियों, राज मिस्त्रियों और कुम्हारों का हुनर निखारने को छह दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट देने का लक्ष्य मिला। प्रशिक्षण से कारीगरों का हुनर निखरेंगे। हलवाइयों को लड्डू, रसगुल्ले, चमचम,रसमलाई, इमरती, जलेबी जैसी मिठायों तथा करारे पकौड़े, समोसे आदि व्यंजन स्वादिष्ट बनाने के गुर सिखाए जाएंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस योजना के तहत लाभ लिया जा सकता है। वहीं नाइयों, दर्जियों, राजमिस्त्रियों व कुम्हारों का हुनर निखारने का काम होगा। बागपत में 250 लोगों को इसमें प्रशिक्षण मिलेगा।
प्रशिक्षण से चमकेगा कारोबार
जिला उद्योग केंद्र बागपत की उपायुक्त अर्चना तिवारी ने बताया कि मकसद उत्पाद और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार कराना है। गुणवत्ता सुधरेंगी तो डिमांड बढ़ेगी जिससे कारीगरों का रोजगार चमकेगा। लााभार्थी बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से कर्ज प्राप्त कर अपना कारोबार बढ़ा सकेंगे।
10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में राज्य सरकार 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाती है। राज्य के आवेदन के इच्छुक नागरिक diupmsme.upsdc.gov.in वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी कर सकते हैं। अपने जिले के जिला उद्योग केंद्र से भी जानकारी ले सकते हैं। इसकी साइट पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदक 18 साल से ज्यादा आयु तथा वह उप्र का स्थायी निवासी होना चाहिए। आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाणपत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।