UP Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सचिन गिरफ्तार, डेयरी संचालक की हत्या का आरोप
बागपत में 40 लाख रुपये के लिए डेयरी संचालक राहुल गोयल की हत्या के मामले में 25 हजार का इनामी सचिन पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया जबकि दूसरा आरोपित फरार हो गया। राहुल की हत्या ब्याज पर दिए 40 लाख रुपये वापस न करने के कारण हुई थी।

जागरण संवाददाता, बागपत। 40 लाख रुपये हड़पने की नियत की दिल्ली के डेयरी संचालक राहुल गोयल की हत्या के मामले में आरोपित 25 हजार का इनामी सचिन पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तमंचा मय कारतूस बरामद किए गए। दूसरा आरोपित फरार हो गया।
दिल्ली के बुराड़ी के संतनगर निवासी राहुल गोयल का ग्राम डौला निवासी तंत्र-मंत्र करने वाले इंद्रपाल उर्फ भगत के साथ रुपये का लेनदेन था। आरोप है कि इंद्रपाल को राहुल ने 40 लाख रुपये ब्याज पर दिए हुए थे।
राहुल अपने रुपये का इंद्रपाल पर तगादा कर रहे थे। रुपये न देने पड़े, इसलिए इंद्रपाल ने उनकी हत्या की योजना बनाई। उसी के अनुसार इंद्रपाल ने अपने साथी सचिन, भगत व विक्की के साथ मिलकर दो जुलाई की शाम करीब सवा तीन बजे रुपये देने के बहाने बुलाकर सिर में तीन गोली मारकर राहुल की हत्या कर दी थी।
पोल न खुले, इसलिए शव को डौला-गौसपुर मार्ग स्थित सूखे तालाब में गड्ढे में दबा दिया था। सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने आरोपित इंद्रपाल उर्फ भगत को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर राहुल का शव बरामद किया था।
अन्य तीनों आरोपितों पर एसपी सूरज कुमार राय ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपित भरत ने 14 जुलाई को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था।
सिंघावली अहीर थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस टीम के साथ आरोपित सचिन व विक्की डौला गांव के निकट घेराबंदी की। आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, पुलिसकर्मी गोली लगने से बाल-बाल बचे।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से सचिन घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा बरामद किए गए। दूसरा आरोपित विक्की फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।