बागपत: थप्पड़बाज इंस्पेक्टर लाइनहाजिर, फरियाद सुनने की जगह खर्राटे लेने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का इंतजार
अधिकारियों की तमाम नसीहतों के बावजूद (बागपत पुलिस की कार्यशैली में खास सुधार नहीं दिख रहा है। बिनौली और छपरौली थानों से संबंधित दो वीडियो वायरल होने पर महकमा सवालों के घेरे में आ गया है। हालांकि एसपी ने फरियादी युवक को थप्पड़ मारने वाले इंस्पेक्टर को हटा दिया है।

बागपत, जागरण संवाददाता। एक दिन नहीं बल्कि आए दिन अफसर पुलिस को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाते हैं। थाने आने वाले हर फरियादी से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश देते हैं, लेकिन बिनौली और छपरौली थानों के वायरल दो वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि पुलिस पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है। न तो थानों में फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है और न ही उनकी समस्या को प्राथमिकता के साथ सुना जाता है। हालांकि एसपी नीरज कुमार जादौन ने इंस्पेक्टर बिनौली को लाइन हाजिर कर दिया है।
बिनौली थाने में थप्पड़बाज इंस्पेक्टर
बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच दिन में किशोरी स्कूल पढ़ने गई थी, लेकिन वह घर नही लौटी। उसके स्वजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा थी। किशोरी को गायब करने के पीछे गांव के ही कुछ युवकों पर शक भी जताया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: बागपत में अपनी गुमशुदा भतीजी की शिकायत दर्ज़ कराने गए व्यक्ति को पुलिस इंस्पेकटर ने थप्पड़ मारा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2022
(वीडियो सोर्स: वायरल वीडियो) pic.twitter.com/jUxumWGkWe
किशोरी की बरामदगी की मांग को लेकर उसके स्वजन और गांव के लोग शनिवार देर शाम बिनौली थाने पहुंचे तो इंस्पेक्टर विरजाराम ने किशोरी के परिवार के युवक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वहां हंगामा हो गया। किसी युवक ने मारपीट की घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और उसके बाद उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
फरियादी महिला बैठी रही, पुलिसकर्मी सोता रहा
छपरौली थाना क्षेत्र की टांडा पुलिस चौकी पर रविवार को एक महिला अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास गई थी। चौकी पर प्रभारी की कुर्सी खाली मिली। महिला खाली कुर्सी और मेज के सामने अपना शिकायती पत्र लेकर बैठ गई। पुलिस चौकी के अंदर पुलिसकर्मी सो रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे युवक ने पुलिस चौकी में फरियादी लेकर बैठी महिला, प्रभारी की खाली कुर्सी और सोते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
कारोबारी से मांगी 50 हजार की रंगदारी
बागपत, जागरण संवाददाता। कस्बा दोघट निवासी पवन गुप्ता पुत्र कपूरचंद गुप्ता की मेन बाजार में खल-चूरी की दुकान है। आरोप है कि पीटर उर्फ विक्की पुत्र संजीव राठी निवासी गांगनौली गांव ने शनिवार को चार बार उनके मोबाइल पर काल कर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी है। साथ ही धमकी दी है कि अगर रुपये नहीं दिए तो गोली मार दूंगा। कारोबारी ने दोघट थाना पुलिस से सुरक्षा और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर आरोपित पीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।