Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babita Phogat in Baghpat : सास-बहू के नाटक नहीं अब ओलिंपिक गेम्स देखें लड़कियां, बबीता फोगाट ने बागपत में लड़कियों को दी सीख

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Nov 2021 09:34 PM (IST)

    बड़ौत में हुई सांसद खेल स्पर्धा में पहुंचीं अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने कहा कि लड़कियां सास-बहू के नाटक देखना छोड़ दें अब ओलिंपिक गेम्स देखें ताकि देश के निर्माण के प्रति वे प्रेरित हों। ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त भी खेल स्पर्धा में पहुंचे।

    Hero Image
    बबीता फोगाट ने बागपत में लड़कियों को दी सीख

    बागपत, जागरण संवाददाता। बड़ौत में हुई सांसद खेल स्पर्धा में पहुंचीं कामनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने पत्रकार वार्ता में कहा कि लड़कियां सास-बहू के नाटक देखना छोड़ दें, अब ओलिंपिक गेम्स देखें, ताकि देश के निर्माण के प्रति वे प्रेरित हो। यही नहीं अभिभावक भी बेटियों घर से बाहर निकलने दें। उत्तर प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तभी से यहां भी खिलाडिय़ों को सुविधाएं मिलने लगी हैं। ओलंपिक में पदक जीतकर लौटे खिलाडिय़ों का भी मुख्यमंत्री ने सम्मान और स्वागत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य बड़ा और दिल में हिंदुस्‍तान रखें: योगेश्वर दत्त

    ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त भी खेल स्पर्धा में पहुंचे और बताया कि कोई भी काम करना हो, उसके लिए लक्ष्य बड़ा होना चाहिए, ताकि सोच भी बड़ी हो और जिम्मेदारी भी। खेल चाहे कोई भी हो, मंजिल को पाने के लिए कोई शार्टकट नहीं होना चाहिए। हमेशा इस बात को ध्यान में रखकर खेले कि देश के लिए पदक जीतना है तो सफलता अवश्य मिलेगी। उत्तर प्रदेश में पहले के मुकाबले खेलों में मिलने वाली सुविधाओं में सुधार हुआ है।

    मिट्टी के अखाड़े में कुश्ती लड़ने से बढ़ता है मनोबल : रवि दहिया

    बागपत। गांव सिखैड़ा में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में पहुंचे टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया ने कहा कि मिट्टी के अखाड़े में कुश्ती लडऩे से पहलवान का मनोबल बढ़ता है। मिट्टी के अखाड़े में पहलवानी करने वाले ही देश का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकार खासकर पहलवानों के लिए काफी सुविधा मुहैया करा रही है। देशी खानपान ही पहलवान को मजबूत बनाता है, जो सिर्फ गावों में ही मिलता है। उन्होंने खिलाडिय़ों से भी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की। कहा कि सरकार खिलाडिय़ों के लिए गांव गांव में स्टेडियम बना रही है।