Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    B.Ed Entrance Exam 2025: गलत उत्तर देने पर अभ्यर्थियों के कटेंगे अंक, ये टाइमिंग कर लें नोट

    Updated: Sat, 31 May 2025 11:23 PM (IST)

    बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को मेरठ के 10 केंद्रों पर होगी। 5005 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी और नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन से गुजरना होगा। परीक्षा केंद्रों पर विश्वविद्यालय की ओर से निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा के दौरान पहचान पत्र और अन्य जरुरी सामान साथ लाना अनिवार्य है।

    Hero Image
    बीएड प्रवेश परीक्षा आज, गलत उत्तर देने पर अभ्यर्थियों के कटेंगे अंक

    जागरण संवाददाता, मेरठ। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से होने वाली राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा सत्र (2025-27) रविवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच होगी। परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। वहीं, परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमैट्रिक होगी। परीक्षा के दौरान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से आइसीसीसी (इंटिग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर) से मेरठ समेत सभी जिलों के केंद्रों पर नजर रखी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से लेकर दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में 10 केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर 5005 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, केंद्रों पर अभ्यर्थियों की एंट्री एक घंटे पहले शुरू होगी। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    प्रत्येक सही उत्तर पर मिलेंगे दो अंक

    बीएड प्रवेश परीक्षा में पूर्व सालों की भांति इस बार भी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक प्रश्न के दो अंक हैं। हर सही उत्तर के लिए दो अंक प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर कुल अंक दो का एक तिहाई भाग काट लिया जाएगा।अनुत्तरित प्रश्न पर कोई अंक प्रदान नहीं किया जाएगा। परीक्षा में पहला पेपर सामान्य ज्ञान व भाषा आधारित एवं दूसरा विषय से संबंधित होगा। प्रत्येक में सौ-सौ सवाल आएंगे।

    बंद रहेंगी फोटो कापी दुकानें व साइबर कैफे

    परीक्षा केंद्र से पांच सौ मीटर की परिधि में सभी फोटो कापी की दुकानें, साइबर कैफे तथा पीसीओ जिला-प्रशासन की सहायता से बंद रहेंगे। केंद्राध्यक्ष भी परीक्षा के दौरान केंद्र पर कंप्यूटर, प्रिंटर, फोटोकापी मशीन एवं स्कैनर का प्रयोग नहीं करेंगे।

    परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक, केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, केंद्र प्रतिनिधि तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त परीक्षा केंद्र पर अन्य किसी के पास मोबाइल फोन नहीं होगा। परीक्षा के लिए सीसीएसयू में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

    परीक्षा केंद्र पर यह लेकर जाएंगे अभ्यर्थी

    अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के दौरान केंद्र पर प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटोयुक्त प्रति तथा एक फोटो तथा अपनी एक आइडी आधार कार्ड अथवा अन्य साथ लेकर जाएंगे। कक्ष निरीक्षक अभ्यर्थी से प्रवेश पत्र की एक फोटोयुक्त प्रति प्रथम पाली में (जिसमें अभ्यर्थी वही फोटो लगाएंगे, जैसा आनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड की है) अनिवार्य रूप से जमा कराएंगे।

    बीएड प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन एवं सकुशल संपंन कराने के लिए जिला-प्रशासन के सहयोग से पुख्ता व्यवस्था की गई है। परीक्षा की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सीसीएसयू क्षेत्र के मेरठ समेत सभी छह जिलों में प्रवेश परीक्षा होगी। -प्रो. राकेश कुमार शर्मा, बीएड प्रवेश परीक्षा समन्वयक सीसीएसयू

    comedy show banner
    comedy show banner