Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक तनाव के बीच अविमुक्तेश्वरानंद ने किया बड़ा एलान, NCC ट्रेनिंग का जिक्र करते हुए कहा- देश की सेना को…

    Updated: Fri, 09 May 2025 03:15 PM (IST)

    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि वह भारत की विजय के लिए धार्मिक अनुष्ठान कराएंगे और सेना के साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सेना और देश के शीर्ष नेतृत्व की प्रशंसा की। स्वामी जी ने बताया कि उन्होंने एनसीसी प्रशिक्षण लिया है और युद्ध के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने अगले दो महीने के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

    Hero Image
    स्वयं को युद्ध और सैन्य शिविर में सेवा देने के लिए हम पूरी तरह से तैयार: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मवाना रोड स्थित डिफेंस कालोनी में चार दिवसीय प्रवास कर रहे ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने शुक्रवार प्रात: कहा कि भारत की विजय के लिए वह धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराएंगे। उन्होंने अध्ध्यन करते समय एनसीसी प्रशिक्षण लिया हुआ है। वह स्वयं को युद्ध के लिए और सैन्य शिविर में सेवा कार्यों के लिए भी प्रस्तुत करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि वैसे तो हम ब्रह्मचारी हैं, लेकिन देश की सेनाओं को जहां भी उनकी जरूरत पड़ेगी, वह पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे। अब वह समय आ गया है, जब भारत का प्रत्येक नागरिक अपनी सेना के साथ खड़ा हो। यह समय देश के लिए एकजुट होने का है। 

    सेना का मनोबल बढ़ाने का समय है। हमारी सेना अपने पूरे शौर्य के साथ पराक्रम दिखा रही है। हम सेना की विजय और शत्रुओं के परास्त होने के लिए प्रार्थना करते हैं। आगे कहा कि जो लोग भ्रम वश भारत के विरुद्ध खड़े होने की गलती करते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि भारत का पराक्रम आपकी भूल का अनुभव कराने में समर्थ है। 

    आगे कहा कि पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई से प्रत्येक नागरिक गौरवान्वित है। हम सबको अपनी सेनाओं पर गर्व है। ज्योतिष पीठाधीश्वर ने देश के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार व भारतीय सैन्य बलों के कार्यों की प्रशंसा की। 

    आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अगले दो माह के सभी कार्यक्रमों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक करोड़ से अधिक आहुति दी जानी थी। यज्ञशाला तैयार हो चुकी है। विष्णु पुराण का व्याख्यान भी होना था, लेकिन यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। 

    इसके अलावा ज्येष्ठ माह में बिलासपुर छत्तीसगढ़ में भी बड़ा कार्यक्रम था, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन वह भी रद रहेगा। शुक्रवार प्रात: चार दिवसीय प्रवास के बाद ज्योतिष पीठाधीश्वर मेरठ से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए।