असिस्टेंट प्रोफेसर के घर से नकदी और गहने चोरी, सीमा विवाद में उलझी रही दो थानों की पुलिस, गंगानगर थाने में दर्ज हुई FIR
गंगानगर थाना क्षेत्र की बद्रीनाथ धाम कॉलोनी में चोरों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के बंद मकान से नकदी, गहने और अन्य सामान चोरी कर लिया। एसएसपी के आदेश पर गंगानगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
-1764550745289.webp)
जागरण संवाददाता, मेरठ। गंगानगर थानाक्षेत्र की बद्रीनाथ धाम कालोनी में चोरों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के बंद मकान से नकदी, गहने सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। एसएसपी के आदेश पर गंगानगर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बद्रीनाथ धाम कालोनी निवासी आदित्य कुमार झा गाजियाबाद के एबीइएस कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। 15 दिन से उनकी पत्नी हर्षिता अपनी बेटी काश्वी के साथ मायके वाराणसी गई हुई है। तभी से उनका मकान बंद है। वह अपने भाई अधिवक्ता जगदीश के पास जत्तीवाड़ा बुढाना गेट पर रह रहे हैं। रविवार सुबह वह मकान की सफाई करने पहुंचे तो कमरों के दरवाजे खुले थे और सामान बिखरा था।
आदित्य ने बताया कि चोर बराबर में बन रहे मकान से उनके मकान की छत पर पहुंचे और जाल उखाड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद अलमारी से 50 हजार रुपये, सोने की चेन, अंगूठी, लैपटाप, एलसीडी, कीमती कपड़े, राशन समेत रसोई का पूरा सामान ले गए। उन्होंने अपने भाई को सूचना दी। भाई ने गंगानगर थाना पुलिस को सूचित किया।
गंगानगर थाना पुलिस ने मौका मुआयना के बाद घटनास्थल भावनपुर थानाक्षेत्र बताया। इसके बाद गंगानगर और भावनपुर थाना पुलिस शाम तक सीमा विवाद में उलझी रहीं। रात में पीड़ित ने भावनपुर थाने में तहरीर दी। मामला एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल गंगानगर थाना प्रभारी को चोरी का मुकदमा दर्ज कर राजफाश करने के आदेश दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।