मेरठ: कन्हैया का वृंदावन धाम बन गया नौचंदी का पटेल मंडप, देखें तस्वीरें
इन दिनों मेरठ में नौचंदी मेला जारी है। मेले के पटेल मंडप में कलाकार एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे रहे हैं। कलाकार ने 108 दीपक सिर पर रखकर नृत्य किया। उधर बाले मियां के 1018वें उर्स के मौके पर मुकाबला ए कव्वाली का आयोजन किया गया।

मेरठ, जागरण संवाददाता। नौचंदी मेला पटेल मंडप में सोमवार की शाम बृज, कान्हा, राधा और गोपियों के नाम रही। कार्यक्रम में बंसी वाले ने बांसुरी की ऐसी मधुर तान छेड़ी कि पूरा मंडप ही कन्हैया का वृंदावन धाम बन गया। एक ओर वृंदावन के लोक गायकों ने भजन गाए। वहीं, दूसरी ओर दीपक नृत्य और चरुकला नृत्य करतीं कलाकारों को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
108 दीपक सिर पर रखकर किया नृत्य
चरुकला नृत्य में कलाकार ने 108 दीपक सिर पर रखकर नृत्य किया। ऐसा मनमोहक दृश्य देखकर हर कोई मदन गोपाल की भक्ति से सराबोर हो गया।
इसके बाद हास्य रस की दानलीला, राधा कृष्ण का मंत्रमुग्ध करने वाला नृत्य, भगवान कृष्ण का मयूर नृत्य और फिर अंत में जगत पालनहार की राधा और गोपियों संग फूलों की होली में दर्शकों ने भी आत्मिक आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम में आयोजक आचार्य रामकृष्ण, नरेंद्र राष्ट्रवादी और अंकुर गोयल भी उपस्थित रहे।
अल्लाह का नाम ले या ईश्वर का नाम ले
बहती है यह प्रेम की गंगा बहने दो, क्यों करते हो देश में दंगा रहने दो...टल जाएगी सर से मुसीबत तू उसका नाम ले, अल्लाह का नाम ले या ईश्वर का नाम ले। सूफी संत बाले मियां के 1018वें उर्स के मौके पर सुर साज और आवाज का संगम मुकाबला ए कव्वाली का आयोजन किया गया। यहां मीना भारती कव्वाल एंड पार्टी और शकील साबरी कव्वाल पार्टी के बीच मुकाबला हुआ। कव्वाल मीना ने कव्वाली से प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। लाल हरे रंगों में हमको मत बांटो, छत के ऊपर एक तिरंगा रहने दो। इसके जवाब में शकील साबरी ने अल्लाह वो है ईश्वर वो है राम है वो रहमान वो है, सुनाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही ली। इसके बाद उनका मुरलियों की तानो में तू छुपा है मस्जिद की उजालो में तेरी सदा है। दोनों ही पार्टी देर रात तक अपने सुरों और आवाज से श्रोताओं का मनोरंजन करती रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम सिटी दिवाकर सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट ने कव्वाल मीना और कव्वाल शकील साबरी के सुरों की सराहना की। इस दौरान मुफ्ती मोहम्मद अशरफ, इंकराम अंसारी, सरफाज सेफी और ताहिर अब्बासी भी मौजूद रहे।
मंगलवार की शाम मैथली ठाकुर के नाम
टीवी के सिंगिंग शो राइजिंग स्टार से फेम पाने वाली सिंगर मैथली ठाकुर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली मैथली मंगलवार शाम 8 बजे नौचंदी मेला पटेल मंडप में प्रस्तुति देंगी। उनके द्वारा गाए लोकगीत, भजन, देशभक्ति और छठ के ऐसे गीत हैं, जिन्होंने यूट्यूब पर धूम मचाई हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।