पढ़ाई के डर से ट्रेन में सवार होकर रायबरेली पहुंचा अर्पित
मेरठ : डीपीएस स्कूल में कक्षा छह का छात्र अर्पित पढ़ाई के डर से नौचंदी ट्रेन में सवार होक
मेरठ : डीपीएस स्कूल में कक्षा छह का छात्र अर्पित पढ़ाई के डर से नौचंदी ट्रेन में सवार होकर राय बरेली के लक्ष्मणपुर पहुंच गया। वहां स्टेशन पर अकेले घूम रहे बालक पर टिकट कलक्टर की नजर पड़ी तो वे उसे तुरंत स्टेशन मास्टर के पास ले गए। स्टेशन मास्टर ने पूछताछ की तो बच्चे ने सारा सच बता दिया। ब्रह्मापुरी पुलिस के साथ लक्ष्मणपुर पहुंचे परिजन बालक को लेकर मेरठ के लिए चल दिए हैं।
परीक्षितगढ़ निवासी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उनका बेटा अर्पित बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता है। अर्पित नूर नगर में अपनी विवाहित बहन अन्नू के पास रहता है। सोमवार शाम छह बजे अर्पित ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। अर्पित के परिजन टयूट्र के पास पहुंचे, तो पता चला कि अर्पित ट्यूशन पढ़ने के बाद वापस लौट गया था। तभी आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखी गई, जिसमें अर्पित दिल्ली रोड की तरफ जाता दिखाई दिया। पड़ताल चल ही रही थी कि तभी राय बरेली के लक्ष्मणपुर स्थित रेलवे स्टेशन मास्टर ने अर्पित के परिजनों को फोन कर अर्पित की जानकारी दी। सूचना पर ब्रह्मापुरी पुलिस ने रायबरेली पहुंच कर बच्चे को कब्जे में ले लिया। सीओ अखिलेश भदौरिया ने बताया कि अर्पित की परीक्षा होने वाली है, जिसके डर से वह ट्यूशन पढ़ने के बाद रेलवे स्टेशन से नौचंदी ट्रेन में सवार हो गया। टीटी ने बगैर टिकट घूमते हुए अर्पित को पकड़कर रेलवे स्टेशन मास्टर को सौंप दिया था।
अर्पित के अपहरण का मचाया था हल्ला : रातभर पड़ताल के बाद भी अर्पित नहीं मिला तो परिवार के लोग बड़ी संख्या में एसएसपी आवास पर पहुंच गए थे, जहां पर परिवार के लोगों ने हल्ला मचा दिया। आरोप था कि अर्पित का अपहरण कर लिया है। तभी एसएसपी ने क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया।
इन्होंने कहा..
पढ़ाई के डर से राय बरेली के लक्ष्मणपुर में पहुंचे अर्पित को पुलिस और परिजनों ने कब्जे में ले लिया। रात में पुलिस की टीम अर्पित को मेरठ लेकर आ रही है।
मान सिंह चौहान, एसपी सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।