Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिर्जापुर-2 में मुजफ्फरनगर के अली कुली मिर्जा की जबरदस्त एंट्री, ऐसे की करियर की शुरुआत

    By Prem BhattEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 10:00 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर जनपद के निवासी सिंगर और एक्टर अली कुली मिर्जा ने वेब सीरीज मिर्जापुर-2 में जबरदस्त एंट्री मारी है। इस वेब सीरीज में उनके अभियन की सराहना भी की जा रही है। उन्‍हें बिग बास सीजन- 8 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी।

    अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बाद अब मुजफ्फरनगर निवासी अली कुली मिर्जा अभियन के क्षेत्र धूम मचा रहे हैं।

    मुजफ्फरनगर, [राशिद अली]। मुजफ्फरनगर जनपद के निवासी सिंगर और एक्टर अली कुली मिर्जा ने वेब सीरीज मिर्जापुर-2 में जबरदस्त एंट्री मारी है। उन्होंने शेखू नाई का किरदार निभाते हुए इसमें एक हत्या भी की है। इससे पहले बिग बास सीजन-आठ में वाइल्ड कार्ड एंट्री पाकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। बघरा क्षेत्र के गांव मुरादपुरा निवासी व नगर के एसडी पब्लिक स्कूल के छात्र रहे अली कुली मिर्जा ने शुरुआती पढ़ाई पूरी कर मुंबई का रुख किया था। मुंबई में पॉप सिंगिंग से करियर की शुरुआत की। कई हिट फिल्मों में काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बास सीजन- 8 में

    सलमान खान के करीबी रहे अली कुली मिर्जा को बिग बास सीजन- 8 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली, जिसमें वह द्वितीय उप विजेता रहे। गायक मीका सिंह के साथ उन्होंने इश्कम अल्बम रिलीज किया। इसमें वह यूरोपीय मुल्कों में मीका के साथ गाना गाते नजर आए। यू-ट्यूब पर उनके गीत को चार करोड़ से अधिक हिट मिले। इन दिनों अली कुली मिर्जा वेब सीरीज मिर्जापुर-2 में नजर आ रहे हैं। सीरीज के एपिसोड सात में शेखू नाई का किरदार निभाया है। उनकी भूमिका को लोग सराह रहे हैं। अली कुली मिर्जा इससे पहले 'न्यूयार्क' सहित कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके बड़े भाई अम्मार मिर्जा ने बताया कि अली कुली मिर्जा शुगर डैडी के नाम से नया गीत अल्बम शूट कर दुबई से लौटे हैं।

    कोविड से उबरे, आनलाइन काम ने बचाई जान

    गीत अल्बम शुगर डैडी शूट करने के लिए दुबई गए अली कुर्जी मिर्जा को कोरोना वायरस ने जकड़ लिया था। फोन पर उन्होंने बताया कि दुबई में उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन रहना पड़ा। इसके चलते कलाकार भी परेशान हैं। बताया कि उन्हें 18 स्टेज शो कैंसिल करने पड़े। काफी प्रायोजकों से एडवांस लिया था, सब की पाई-पाई चुकानी पड़ रही है। अली ने बताया कि आनलाइन काम मिलने के कारण उनकी जान बच गई। उन्होंने मुंबई में खरीदे अपने नए मकान का बकाया भी चुकता कर दिया।