Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरधना में तनाव, असामाजिक तत्वों ने काली माता की मूर्ति को किया खंडित

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 01:34 PM (IST)

    Sardhana Latest News भोला रोड पर पेपला दुर्वेशपुर के पास शाहपुर-जैनपुर में मंशादेवी का मंदिर है। शुक्रवार सुबह पुजारी गजेंद्र शर्मा मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने काली माता की खंडित मूर्ति देखी। इसके बाद जानकारी पर ग्राम प्रधान किशोर कुमार सहित अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए और भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस पहुंची और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

     जागरण संवाददाता, सरधना : रोहटा थाना क्षेत्र के शाहपुर-जैनपुर गांव में स्थित मंशा देवी के मंदिर में गुरुवार देर रात असामाजिक तत्वों ने काली माता की मूर्ति को खंडित कर दिया। अगले दिन जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो घटना का पता चला। उधर, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोला रोड पर पेपला दुर्वेशपुर के पास शाहपुर-जैनपुर में मंशादेवी का मंदिर है। शुक्रवार सुबह पुजारी गजेंद्र शर्मा मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने काली माता की खंडित मूर्ति देखी। इसके बाद जानकारी पर ग्राम प्रधान किशोर कुमार सहित अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए और भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

    ग्राम प्रधान ने बताया कि गुरुवार देर रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में घुस कर मूर्ति को खंडित कर दिया। वहीं, सूचना पर पुलिस पहुंची और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। साथ ही काली माता की मूर्ति को गंगनहर में विसर्जित कर नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीण मान गए।

    पुजारी गजेंद्र शर्मा ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रोहटा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुजारी की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।