UP Bulldozer Action: माइक हाथ में लेकर क्या बोल रहे थे SP यातायात? पीछे-पीछे चल रहा था बुलडोजर
मेरठ में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है जिसपर व्यापारियों ने नाराजगी जताई। यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम ने बुलडोजर से नाली से आगे किए गए निर्माण को तोड़ा और सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाया। एसपी यातायात ने रोडवेज बसों के अड्डे के बाहर खड़े होने पर नाराजगी जताई और चालकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को चलाया अभियान बुधवार को भी जारी रहा। दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक यातायात पुलिस, नगर निगम टीम ने बुलडोजर संग अतिक्रमण हटाया। इस दौरान नाली से आगे किए निर्माण को बुलडोजर ने तोड़ा।
सड़क पर खड़े वाहनों को भी हटवाया गया। लगा तार चल रहे अभियान पर व्यापारियों ने फिर से नाराजगी जताई। बिना नोटिस तोड़फोड़ करने व अतिक्रमण अभियान चलाने पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई। पुलिस ने सख्ती की तो वह शांत हो गए।
पूर्व घोषणा के अनुसार यातायात निरीक्षक विनय कुमार शाही के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान घंटाघर से शुरू हुआ। यातायात पुलिस, नगर निगम टीम बुलडोजर संग छतरी वाले पीर तक पहुंची। इस दौरान टीम ने दुकानों के बाहर खड़े वाहनों को हटाने को कहा।
काफी वाहन ऐसे थे जिन्हें स्थायी रूप से यहां खड़ा किया गया था। ग्राहकों के वाहनों ने रास्ता तंग कर दिया था। टीम ने दुकानदारों को ऐसे वाहन हटाने को कहा। चेतावनी दी, वाहनों को घंटाघर पार्किंग में खड़ा कराए।
आदेश नहीं मानने वाले वाहनों का चालान किया जाएगा। इसके बाद टीम ने छतरी वाले पीर, अहमद रोड व बच्चा पार्क तक अभियान चला। इस दौरान दुकानों के बाहर रखा सामान, बोर्ड हटाए गए। घंटाघर के पास नाले के ऊपर लगाए गए जाल भी हटाए गए।
इस दौरान एसपी यातायात ने दुकानदारों से कहा, वह ग्राहकों को अपने वाहन पार्किंग में खड़े करने को प्रेरित करें। दुकानों के बाहर केवल ग्राहकों के ही वाहन खड़े हो। अन्य वाहन खड़े हुए तो उनका चालान व सीज की कार्रवाई की जाएगी।
आरएम रोडवेज को पत्र भेज जताई नाराजगी
एसपी यातायात ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखा। उन्होंने भैंसाली बस अड्डे के बाहर बस खड़े होने पर नाराजगी जताई। कहा, इस संंबंध में बैठक में सहमति बनी थी कि बस अड्डे के बाहर व बेगमपुल पर रोडवेज बस खड़ी नहीं होंगी।
इसके अलावा रोडवेज बस दिल्ली रोड पर स्टाप के अलावा बीच में कही नहीं रूकेंगी। बावजूद इसके चालक बसों को बस स्टैंड के बाहर खड़ी कर रहे हैं। सवारी बैठाने व उतारने का क्रम दिल्ली रोड पर जारी है। उन्होंने तत्काल चालकों की मनमानी पर रोक लगाने को कहा। पत्र में कहा गया है, चालक नहीं माने तो फिर बसों का चालन व सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।