एनिमल केयर सोसाइटी ने बस की टक्कर से घायल गाय को दिया उपचार
दिल्ली रोड स्थित वैशाली बस अड्डे पर शनिवार की दोपहर बस की टक्कर से एक गाय घायल हो गई।

मेरठ,जेएनएन : दिल्ली रोड स्थित वैशाली बस अड्डे पर शनिवार की दोपहर बस की टक्कर से एक गाय घायल हो गई। काफी देर गाय सड़क के किनारे पड़ी रही और उसके पैर से खून बहता रहा। अधिक खून बहने से गाय बेहोशी की हालत में पहुंच गई। राहगीर विकास सिंह ने घायल गाय की सूचना एनिमल केयर सोसाइटी को दी गई। सूचना पर सोसाइटी के अंशुमाली वशिष्ठ अपने साथियों के साथ पहुंचे और गाय को इलाज दिया। उपचार के बाद गाय की हालत में सुधार नजर आया। उधर, गाय की इस तरह से उपचार करने को लेकर मौके पर जमा हुए लोगों ने सोसाइटी के सदस्यों की प्रशंसा की। साथ ही सूचना पर पहुंचे सोसायटी सचिव ने भी टीम का उत्साह वर्धन किया।
निर्धन कन्या के विवाह को सामान सौंपा : कंकरखेड़ा में शनिवार को वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने निर्धन कन्या के विवाह को नकद धनराशि व कन्यादान स्वरूप घरेलू सामान वधु के परिजनों को उनके घर शिवलोकपुरी में भेंट किया। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने वधु को आशीर्वाद दिया। समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तोगी, एसएस त्यागी, हरपाल सिंह, राजवीर, सुमन मोहन गुप्ता, शशि बाला, हेमलता, आशा शर्मा उपस्थित थे।
शिक्षक-अभिभावक बैठक : शनिवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में शिक्षक और अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रेखा रानी तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। साथ ही सभी ने अपने अपने विचार प्रकट किये।
बड़ा मवाना का बच्चा दौराला मिला: दौराला हाईवे के पास शनिवार को एक युवक को एक बच्चा रोता हुआ मिला। युवक ने बच्चे से रोने का कारण पूछा तो वह कुछ नहीं बोला। उसके बाद युवक अपने साथ बच्चे को दौराला थाने की दादरी चौकी में ले गया और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तो बच्चे ने अपना नाम सूफियान, पिता का नाम जमाल और मां का नाम शाइस्ता बताया। बच्चे ने कहा कि उसका घर बड़े मवाना में है। बच्चा करीब 11 वर्ष का है, जिसने काली जैकेट, शैली ब्लू कलर की पेंट और लाल रंग की चप्पल पहने है। इंस्पेक्टर किरण पाल सिंह का कहना है कि मवाना पुलिस से संपर्क कर बच्चे के बताए पते जानकारी कराई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।