AKTU BTech Final Semester: छात्रों को मिली सुविधा, कालेज या अपने घर से भी दे सकेंगे आनलाइन परीक्षा
एकेटीयू ने छात्रों की भ्रम को खत्म करते हुए एक बार फिर अपने आफिशियल ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है। जिसमें छात्रों से घर से भी आनलाइन परीक्षा देने की बात कही गई है। एकेटीयू ने आनलाइन परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही घोषित कर दिया था।

मेरठ, जागरण संवाददाता। AKTU BTech Final Semester पहली बार बीटेक में आनलाइन परीक्षा कराने की तैयारी एकेटीयू ने की है। AKTU एकेटीयू से जुड़े कालेजों में बीटेक अंतिम सेमेस्टर में पढऩे वाले छात्रों की सहूलियत के लिए घर बैठे भी परीक्षा कराने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा छात्र अपनी सुविधा के अनुसार साइबर कैफे, कालेज से लैपटाप, स्मार्टफोन या फिर किसी भी कंप्यूटर से परीक्षा दे सकेंगे।
आधिकारिक जानकारी दी
एकेटीयू ने छात्रों की भ्रम को खत्म करते हुए एक बार फिर अपने आफिशियल ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है। जिसमें छात्रों से घर से भी आनलाइन परीक्षा देने की बात कही गई है। एकेटीयू ने आनलाइन परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही घोषित कर दिया था। तीन अगस्त से आनलाइन परीक्षा शुरू होगी जो सितंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी। बीटेक की परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। इसमें परीक्षा से पहले आधे घंटे परीक्षार्थी लाग इन कर सकेंगे। लाग इन करने के आधे घंटे के बाद आनलाइन परीक्षा देंगे। एकेटीयू ने अपनी वेबसाइट पर भी परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिए गए हैं।
तकनीकी कालेजों ने की तैयारी
शहर के तकनीकी कालेजों ने अपने यहां से छात्रों की आनलाइन परीक्षा देने के लिए व्यवस्था की है। एमआइईटी के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल ने बताया कि साइबर कैफे या घर से आनलाइन परीक्षा देने में कई बार नेटवर्क की समस्या रहती है। ऐसे में छात्रों के हित में कालेज में आनलाइन परीक्षा के लिए पूरा सेटअप तैयार किया गया है। जहां छात्र बगैर किसी नेटवर्क की समस्या का सामना किए परीक्षा दे सकेंगे।
सीसीएसयू में अभी आफलाइन परीक्षा
सीसीएसयू परिसर में संचालित सर छोटूराम इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में बीटेक कोर्स संचालित है। जिसका सिलेबस एकेटीयू से निर्धारित होता है। प्रवेश की प्रक्रिया और परीक्षा का पैटर्न सीसीएसयू तय करता है। एकेटीयू के कालेजों जहां आनलाइन परीक्षा कराई जा रही है तो सर छोटूराम के बीटेक को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। बीटेक की परीक्षा का अभी कार्यक्रम भी घोषित नहीं किया गया है। सीसीएसयू में अभी एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा आनलाइन कराने पर विचार किया जा रहा है। जिसके लिए संबंधित एजेंसियों से प्रत्यावेदन मांगा गया है। अगर विधि में आनलाइन परीक्षा शुरू होती है तो बीटेक सहित कुछ अन्य कोर्स में भी आनलाइन परीक्षा का विकल्प दिया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।